16.9 C
London
Thursday, July 17, 2025
Homeराज्यखुलासे से हम स्तब्ध, वो हमारे साथ.... गोल्ड स्मगलिंग में फंसी एक्ट्रेस...

खुलासे से हम स्तब्ध, वो हमारे साथ…. गोल्ड स्मगलिंग में फंसी एक्ट्रेस रान्या राव के पिता DIG रामचंद्र राव का पहला बयान

Published on

बेंगलुरु

दुबई से 14 किलो सोने की तस्करी में पकड़ी गई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के मामले में अब पिता रामचंद्र राव की प्रतिक्रिया सामने आई है। रान्या राव द्वारा गोल्ड स्मलिंग करने पर पिता और कर्नाटक में DGP हाउसिंग रामचंद्र राव ने एक नोट रिलीज जारी करके के कहा है कि उनकी बेटे ने जो किया है, वो बहुत दुखद है..पूरा परिवार इससे हैरान है। राव ने कहा कि मैंने पूरी जिंदगी समर्पण के साथ सेवा और ड्यूटी की है। ऐसे में कम से कम मेरे और मेरे परिवार के साथ सही बर्ताव होना चाहिए। राव ने साफ किया है कि वो एक पुलिस अफसर के तौर पर नहीं बल्कि एक मज़बूर पिता के तौर पर अपना बयान दे रहे हैं।

हमारे लिए मुश्किल समय
रामचंद्र राव ने कहा है कि रान्या की शादी 2024 में जतिन हुक्केरी से हुई थी। तब से रान्या स्वतंत्र तरीके से रहर ही है। उसने एक प्राइवेसी बनाई हुई है। उसने परिवार के घर जाना बंद कर दिया और हमें उनके नए घर में उनसे मिलने का अवसर भी नहीं दिया। इसके बाद हमारे और उनके बीच स्पष्ट और निश्चित अलगाव हो गया। राव ने लिखा है कि यह मेरे परिवार और मेरे लिए बेहद मुश्किल समय है और हम इसे स्वीकार करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राव ने कहा है कि अगर रान्या की ओर से कानून का कोई उल्लंघन होता है, तो कानून अपना काम करेगा।

पति के साथ रही हैं रान्या
रामचंद्र राव ने भावुक नोट में कहा है कि रान्या राव ने अपनी शादी के बाद से अपने परिवार से संपर्क नहीं किया है। उससे खुद को और दूर कर लिया है, उन्होंने कहा कि उसकी चार महीने पहले शादी हुई थी। रान्या की शादी 2024 में जतिन हुक्केरी से हुई थी। डीआरआई ने रान्या के पास से 14 किलो से अधिक गोल्ड बरामद करने के साथ ही घर की बाद में तलाशी ली है। यहां वह अपने पति के साथ रहती थी। डीआरआई को 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा मिली है।

दूसरी पत्नी की बेटी हैं रान्या
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव रामचंद्र राव की दूसरी पत्नी की दो बेटियों में से एक हैं। 33 वर्षीय रान्या को सोमवार को राजस्व खुफिया निदेशालय या डीआरआई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। वह 12 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना ले जा रही थी, जिसका एक हिस्सा उसके कपड़ों में छिपा हुआ था। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 12.56 करोड़ रुपये सोने की तस्करी के मामले में अरेस्ट कर लिया गया है। अदालत ने रान्या को 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Latest articles

खुद की देखभाल के लिए अपनाएँ ये 5 आसान आदतें स्वस्थ शरीर और शांत मन के लिए अब नहीं करना पड़ेगा समझौता

खुद की देखभाल के लिए अपनाएँ ये 5 आसान आदतें स्वस्थ शरीर और शांत...

Daily Horoscope: 17 जुलाई 2025 इन 5 राशियों के लिए मुश्किल भरा रहेगा दिन जानें अशुभ योग और बचाव के उपाय

Daily Horoscope: 17 जुलाई 2025 का दिन ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कुछ राशियों के लिए...

ऐबू यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मंत्री कृष्णा गौर से मिला, प्लाट आवंटन को लेकर सौंपा ज्ञापन

भेल भोपालबीएचईएल की प्रतिनिधि यूनियन ऑल इंडिया बीएचईएल एम्पलाईज यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने...

More like this