भेल भोपाल ।
नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक जीपी बघेल ने की। बैठक में महाप्रबंधक एचआर पटेल, महाप्रबंधक आलोक सेंगर सहित विभिन्न विभागों के प्रबंधन प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में टाउनशिप से जुड़ी विभिन्न नागरिक एवं बुनियादी सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा आवासों की वॉटर प्रूफिंग की जानकारी सार्वजनिक व ऑनलाइन उपलब्ध कराने, बिजली मीटर रीडिंग की नियमितता, सड़क निर्माण कार्यों की लोकेशन सूची साझा करने, जलभराव एवं सीवेज समस्याओं के त्वरित समाधान, पार्क, फेंसिंग, नाली, ब्रेकर एवं रोड निर्माण जैसे विषयों पर मांगें रखीं।
इसके साथ ही हाट बाजार, नेहरू मार्केट, शास्त्री मार्केट एवं क्लस्टर जोन में अव्यवस्थाओं, सफाई व्यवस्था, हॉकर नियंत्रण, पार्किंग, फॉगिंग, कचरा प्रबंधन एवं मेंटेनेंस कार्यों को समयबद्ध करने पर जोर दिया गया। कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कम्युनिटी हॉल बुकिंग नियमों में शिथिलता, सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु सहूलियत, इलेक्ट्रिकल एवं सिविल कर्मियों के लिए ड्रेस कोड, तथा टाउनशिप में हेवी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध जैसे मुद्दे भी उठाए गए।
Read Also:बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
यूनियन प्रतिनिधियों ने संपूर्ण टाउनशिप के रोड नेटवर्क सुधार, सेफ्टी ऑडिट, पुरानी पाइप लाइनों के सुधार, सीवेज चोकेज समाधान, हाउसिंग सोसाइटी गठन सहित कई दीर्घकालिक सुझाव भी प्रस्तुत किए। बैठक में प्रबंधन द्वारा उठाए गए सभी विषयों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। बैठक का उद्देश्य टाउनशिप को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुविधाजनक बनाना रहा।
