10.5 C
London
Saturday, January 31, 2026
HomeUncategorizedकपड़े बेचने वाली मशहूर कंपनी पर साइबर अटैक, कंप्‍यूटर लॉक, साफ हो...

कपड़े बेचने वाली मशहूर कंपनी पर साइबर अटैक, कंप्‍यूटर लॉक, साफ हो गए 7 हजार करोड़ रुपये!

Published on

रिटेल आउटलेट चलाने वाली मशहूर ब्रि‍टिश कंपनी M&S (मार्क्‍स एंड स्‍पेन्‍सर) पर साइबर हमला हो गया। रिपोर्टों के अनुसार, “स्कैटर्ड स्पाइडर” नाम के ग्रुप ने हमला किया और कंपनी के सिस्‍टमों को बाधित कर दिया है। इस वजह से M&S के तमाम आउटलेट बंद हो गए क्‍योंकि कंप्‍यूटर काम नहीं कर पा रहे थे। ऑनलाइन ऑर्डर भी नहीं लिए जा सके। लोगों को पेमेंट करने और गिफ्ट कार्ड रिडीम करने में दिक्‍कतें आईं। कंपनी इस प्रॉब्‍लम को ठीक करने में जुटी है। बताया जाता है कि हमला बुधवार को किया गया। इससे पहले भी फरवरी में M&S को टार्गेट किया गया था।

फरवरी में चोरी हो गई थी सिस्‍टम से जरूरी जानकारी
रिपोर्टों के अनुसार, M&S के सिस्‍टम में फरवरी में भी साइबर अटैक हुआ था। तब हैकर्स ने जरूरी जानकारी चुरा ली। कहा जाता है कि उन्‍होंने NTDS.dit नाम की एक फाइल को चुराया जोकि माइक्रोसॉफ्ट एक्टिव डायरेक्टरी का हिस्सा है। इस चोरी के बाद साइबर हमलावरों को कंपनी के नेटवर्क में अलग-अलग जगहों पर अटैक करने का रास्‍ता मिल गया।

हमले कई दिनों से जारी, 7 हजार करोड़ का नुकसान
द गार्जियन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर हमला कई दिनों से जारी है। 21 अप्रैल को भी M&S की सर्विसेज पर असर पड़ा था। कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर नहीं ले पाई। आंकड़े बताते हैं कि M&S को रोजाना 3.8 मिलियन पाउंड की सेल ऑनलाइन ऑर्डर से होती है। कई दिनों से जारी इस परेशानी के कारण उसे आर्थिक चोट पहुंची है। एक हफ्ते से भी कम वक्‍त में कंपनी की शेयर मार्केट वैल्‍यू 600 मिलियन पाउंड यानी 7 हजार करोड़ रुपये कम हो गई है।

ड्रैगनफोर्स नाम का रैंसमवेयर, लॉक कर देता है कंप्‍यूटर
रिपोर्ट के अनुसार, 24 अप्रैल को साइबर हमलावरों ने “ड्रैगनफोर्स” नाम के रैंसमवेयर की मदद से कंपनी के नेटवर्क पर धावा बोला। उसने M&S के VMware ESXi सिस्टम टार्गेट किया, जिसके चलते सिस्‍टम यानी कंप्‍यूटरों ने काम करना बंद कर दिया। यह वायरस, कंप्‍यूटरों को लॉक कर देता है। एक बार अपराधी कामयाब हो जाएं तो वह लॉक्‍ड कंप्‍यूटरों को खोलने के बदले पैसों की डिमांड करते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने साइबर सिक्‍योरिटी फर्म्‍स से मदद मांगी है। कहा जाता है कि हमला “स्कैटर्ड स्पाइडर” ग्रुप ने किया है, जो कंपनियों को टार्गेट करता है और सिस्‍टमों से बाहर निकलने के लिए पैसों की डिमांड करता है। यह किसी भी ब्रि‍टिश कंपनी पर हुआ बड़ा साइबर अटैक है। अभी तक यह जानकारी नहीं है कि कंपनी के आउटलेट सही से ऑपरेट कर पा रहे हैं या नहीं।

Latest articles

बीएचईएल की पहल: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विक्रेता किए गए सम्मानित

भोपाल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की भोपाल इकाई द्वारा गत दिवस वेंडर रिकग्निशन प्रोग्राम...

संविदा कर्मचारियों के लिए —बड़ी घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- 2023 की महापंचायत के वादे होंगे पूरे, बनेगी उच्च स्तरीय समिति

भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संविदा और सहायक कर्मचारियों के हितों को...

शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष के बीच घंटों चली चर्चा

भोपाल भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भले ही...

More like this

खेलो एमपी यूथ गेम्स आगाज, सीएम मोहन यादव ने बढ़ाया उत्साह

भोपाल ।राजधानी में खेलों का महाकुंभ सजीव हो उठा, जब तात्या टोपे स्टेडियम में...

बाबूलाल गौर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर राठौर को किया सम्मानित

बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भेल भोपाल की जनभागीदारी समिति द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस...

बीएचईएल झांसी में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न

भेल झांसी |भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), झांसी इकाई में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह...