8 C
London
Sunday, October 26, 2025
HomeUncategorizedहंसल मेहता का कंगना रनौत पर पलटवार, कहा- जल्दी ठीक हो जाओ!...

हंसल मेहता का कंगना रनौत पर पलटवार, कहा- जल्दी ठीक हो जाओ! एक्ट्रेस ने बोला था ‘कड़वा’ और ‘बेवकूफ’

Published on

कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टैंड-अप एक्ट को लेकर विवाद हुआ। इस पर फिल्ममेकर हंसल मेहता और एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर भिड़ गए। कुणाल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में मजाक किया, जिसके बाद जहां उन्होंने परफॉर्म किया था, उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई और बाद में बीएमसी ने उसे ध्वस्त कर दिया। इस घटना के बारे में मुखर रहे हंसल से एक्स (पहले ट्विटर) पर एक व्यक्ति ने सवाल किया कि जब कंगना का घर तोड़ा गया तो उन्होंने उनका समर्थन क्यों नहीं किया? इसके बाद हंसल और कंगना के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।

‘सिमरन’ फिल्म बनाने वाले Hansal Mehta ने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें कॉमेडियन कुणाल कामरा को निशाना बनाते हुए उनका अपमान किया गया था। जब एक X यूजर ने हंसल से कंगना के घर में तोड़फोड़ पर उनकी चुप्पी के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘क्या उनके घर में तोड़फोड़ की गई थी? क्या गुंडे उनके परिसर में घुसे थे? क्या उन्होंने उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनौती देने या कथित एफएसआई उल्लंघन के लिए ऐसा किया? कृपया मुझे बताएं। शायद मुझे फैक्ट नहीं पता।’

कंगना ने हंसल को दिया करारा जवाब
इसके बाद ‘सिमरन’ फिल्म में काम कर चुकीं Kangana Ranaut ने हंसल के ट्वीट को फिर से शेयर करते हुए लिखा कि कैसे उन्हें दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और अपने घर को टूटते हुए देखना पड़ा। उन्होंने हंसल की आलोचना करते हुए उन्हें ‘कड़वा और बेवकूफ’ कहा। कंगना ने ट्वीट किया, ‘उन्होंने मुझे ‘ह*******र’ जैसे नामों से पुकारा, मुझे धमकाया, देर रात मेरे चौकीदार को नोटिस दिया और अगली सुबह कोर्ट खुलने से पहले ही बुलडोजर से पूरा घर गिरा दिया। हाईकोर्ट ने तोड़फोड़ को पूरी तरह से अवैध बताया। वे इस पर हंसे और मेरे दर्द और सार्वजनिक अपमान पर टोस्ट उठाया।’

हंसल ने कहा- जल्दी ठीक हो जाओ
हंसल की आलोचना करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि आपकी इनसिक्योरिटी और सामान्यता ने न केवल आपको कड़वा और मूर्ख बना दिया है, बल्कि इसने आपको अंधा भी कर दिया है, यह कोई थर्ड क्लास सीरीज या क्रूर फिल्में नहीं हैं जो आप बनाते हैं, मेरे कष्टों से संबंधित मामलों में अपने बेवकूफी भरे झूठ और एजेंडे को बेचने की कोशिश न करें, इससे दूर रहें।’ अब इस पर हंसल ने भी जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ।’

हंसल के ऑफिस में की गई थी तोड़फोड़
साल 2020 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कंगना के बांद्रा बंगले के कथित अवैध हिस्सों को ध्वस्त कर दिया था । यह उद्धव और शिवसेना के साथ उनकी जुबानी जंग के बाद हुआ था। बीते मंगलवार को हंसल ने कुणाल का समर्थन करते हुए बताया कि कैसे साल 2000 में आई उनकी फिल्म ‘दिल पे मत ले यार’ की रिलीज के बाद उन पर हमला किया गया और उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने याद किया कि उनके ऑफिस में राजनीतिक पार्टी शिवसेना (तब अविभाजित) द्वारा तोड़फोड़ की गई थी।

Latest articles

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भेल भोपाल आरआर की बैठक मे डेथ रिलीफ फंड पर चर्चा

भोपालशनिवार को डेथ रिलीफ फंड के अमाउंट को बढ़ाने के संबंध में आईआर में...

More like this

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...