8.3 C
London
Sunday, November 9, 2025
HomeUncategorizedफिर बढ़ी महंगाई, सब्जियों की कीमतों में आया उछाल, फ्यूल पर थोड़ी...

फिर बढ़ी महंगाई, सब्जियों की कीमतों में आया उछाल, फ्यूल पर थोड़ी राहत

Published on

नई दिल्ली

बीते महीने अगस्त में महंगाई की मार बढ़ी है। पिछले महीने खुदरा महंगाई में बढ़ोतरी हुई है। अगस्त में खुदरा महंगाई बढ़कर 7 फीसदी हो गई। इससे पहले जुलाई 2022 में यह 6.71 फीसदी थी। इस तरह महंगाई दर लगातार आठवें महीने आरबीआई के संतोषजनक स्तर से अधिक रही है। आरबीआई ने महंगाई दर के लिए संतोषजनक स्तर 2 से 6 फीसद दिया हुआ है। अगस्त के महीने में खाने की वस्तुओं में खूब महंगाई देखने को मिली।

सब्जियों की कीमतों में आया काफी उछाल
बीते महीने खाद्य महंगाई 7.62 फीसदी पर रही। जुलाई 2022 में यह 6.75 फीसदी पर रही थी। अगस्त में सब्जियों की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला। सब्जियों की महंगाई दर अगस्त में 13.23 फीसदी रही।

फ्यूल की महंगाई में गिरावट
हालांकि, फ्यूल और लाइट की महंगाई में अगस्त में गिरावट आई। यह अगस्त में 10.78 फीसदी रही। इससे पहले जुलाई में यह 11.76 फीसदी रही थी।

खाद्य तेलों में गिरावट और अनाजों में उछाल
अगस्त में खाद्य तेलों की औसत कीमतों में गिरावट आई। सरकार द्वारा आयात शुल्क में कटौती करने और वैश्विक कीमतों में गिरावट के चलते खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आई। वहीं, दालें, चावल और गेहूं जैसे प्रमुख खाद्य उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। रेकॉर्ड हीटवेव के चलते इन कीमतों में इजाफा हुआ। ये उत्पाद खाद्य महंगाई में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण रहे।

औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ रेट पड़ी धीमी
औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ रेट जुलाई में सुस्त रही है। देश में जुलाई के महीने में औद्योगिक उत्पादन 2.4 फीसदी की दर से बढ़ा है। एक साल पहले जुलाई, 2021 के दौरान आईआईपी में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से सोमवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, जुलाई, 2022 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.2 फीसदी बढ़ा। इसके अलावा खनन उत्पादन में जुलाई के दौरान 3.3 फीसदी की गिरावट, जबकि बिजली उत्पादन में 2.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि अप्रैल, 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा था और यह 57.3 फीसदी गिर गया था।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

बीएचईएल हरिद्वार में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर कार्यक्रम

भेल हरिद्वार ।(बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ)हरिद्वार, 27 अक्टूबर: सार्वजनिक जीवन...