6 C
London
Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorized5 साल में दोगुने हो जाएंगे करोड़पति, अरबपतियों की तादाद में होगा...

5 साल में दोगुने हो जाएंगे करोड़पति, अरबपतियों की तादाद में होगा इतना इजाफा

Published on

नई दिल्ली,

भारत में अमीरों की तादाद बढ़ रही है और आने वाले समय में इनकी संख्या में और तेज इजाफा होगा. नाइट फ्रैंक वेल्थ रिपोर्ट 2023 में दावा किया गया है कि देश में करोड़पतियों (Indian Millionaires) की संख्या पांच साल में दोगुनी हो जाएगी. जबकि, अरबपतियों (Billionaires) के आंकड़े में करीब डेढ़ गुना की वृद्धि देखने को मिलेगी.

2027 तक 16 लाख एनएचआई
Knight Frank की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2027 तक देश में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) की संख्या 16 लाख के आंकड़े को पार कर जाएगी. इस कैटेगरी में वो अमीर लोग आते हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख डॉलर से ज्यादा होती है. इसमें दावा किया गया है कि 1 मिलियन डॉलर और उससे अधिक की संपत्ति वाले एचएनआई की आबादी, जो 2022 में 7.9 लाख दर्ज की गई थी, वह बढ़कर 16.5 लाख हो जाएगी. यानी ये आने वाले पांच साल में 107% बढ़ जाएगी.

अल्ट्रा रिच लोगों की संख्या भी बढ़ेगी
HNI ही नहीं बल्कि अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (UHNWI) की संख्या में भी तेज बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. इस कैटेगरी के लोगों की कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर या इससे अधिक होती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में इनका आंकड़ा आधे से भी ज्यादा बढ़ जाएगा. साल 2022 में की गई अंतिम गणना की तुलना में 2027 तक इनकी संख्या बढ़कर 19,119 तक पहुंचने का अनुमान जाहिर किया गया है. वैश्विक स्तर पर ऐसे अमीरों की तादाद में साल 2021 में 9.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी, जबकि साल 2022 में UHNWI की संख्या में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

इस वजह से आई थी गिरावट
नाइट फ्रैंक में शोध के वैश्विक प्रमुख लियाम बेली ने कहा कि बीते साल साल वैश्विक स्तर पर UHNWI की कुल संख्या में गिरावट का मुख्य कारण कमजोर प्रदर्शन करने वाले इक्विटी और बॉन्ड बाजार थे. हालांकि दूसरी तरफ, वैश्विक स्तर पर 100 प्रमुख आवासीय बाजारों में औसत मूल्य वृद्धि 5.2% और लक्जरी निवेश संपत्ति में 16 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जिससे इस गिरावट को स्थिर करने में मदद मिली है.

अरबपतियों की तादाद भी बढ़ेगी
एक ओर जहां दुनिया में अरबपतियों की संख्या में गिरावट देखी गई है, तो वहीं भारत में इनकी संख्या बढ़ी है. बीते दिनों फोर्ब्स ने बिलेनियर्स 2023 रिपोर्ट जारी करते हुए बताया था कि भारत में 16 नए अरबपति बने हैं. अब नाइट फ्रैंक की ‘द वेल्थ रिपोर्ट 2023’ की एक नई रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि भारत में Billionaires की संख्या और तेजी से बढ़ेगी. आने वाले सालों में देश के अरबपतियों की आबादी भी 2022 में मौजूदा 161 से बढ़कर 195 तक पहुंचने की उम्मीद है.

 

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...