गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबादनगर निगम के दो वॉर्डों में मंगलवार को उपचुनाव हुए थे। जिनके नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। इसमें वॉर्ड 19 में भाजपा प्रत्याशी रंजीता विजयी रही हैं और वॉर्ड 21 में निर्दलीय प्रत्याशी रीमा गौतम विजयी घोषित की गईं।
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक वॉर्ड 19 में कुल 30.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसमें 1806 वोट रंजीता को मिले। वहीं, वॉर्ड 21 भोवापुर में 28.79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिसमें 2157 वोट विजयी प्रत्याशी रीमा गौतम को मिले। विजयी प्रत्याशियों ने अपने इलाके में जाकर निवासियों के साथ खुशियां मनाई। गुरुवार सुबह से ही इसमें मतगणना शुरू हो गई थी, जो कि पूरी निगरानी में चली। दोपहर तक इसमें नतीजे घोषित किए गए। जीत के बाद विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर है।
पार्षद के निधन के बाद हुए उपचुनाव
वॉर्ड 21 में आनंद कुमाार गौतम पार्षद थे, जिनका बीमारी के कारण निधन हो गया था। वहीं, वॉर्ड 19 में पिछले चुनाव में भाजपा से उर्मिला वाल्मिकी जीती थीं, जिनका भी बीमारी के चलते निधन हो गया था। मंगलवार सुबह आठ बजे से वोटिंग हुई थी। कड़ी निगरानी में पुलिस सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई थी। ठंड में लोग वोट देने पहुंचे और इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार निरीक्षण किया और किसी भी प्रकार की शिकायत वोटिंग के दौरान नहीं मिली थी। निवासियों का कहना है कि इन इलाकों में अब उन्हें अपनी समस्याएं बताने के लिए मिला है और जिसके जरिये इलाके की समस्याएं दूर हो सकेंगी।