19.2 C
London
Friday, August 1, 2025
HomeUncategorizedहाथरस में 121 मौतों पर नेताओं के 'घड़ियाली आंसू', भोले बाबा की...

हाथरस में 121 मौतों पर नेताओं के ‘घड़ियाली आंसू’, भोले बाबा की गिरफ्तारी की मांग से डर क्यों?

Published on

नई दिल्ली,

देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब एक बाबा के पक्ष में सरकार से लेकर विपक्ष तक ढाल बनकर खड़ा है. गुरमीत राम रहीम बाबा रहे हों या बाबा रामपाल, इन पर भी कार्रवाई हुई. संत आसाराम और उनके बेटे को भी जेल जाना पड़ा. और सबसे बड़ी बात इन सब पर कार्रवाई बीजेपी के ही शासन काल में हुई. पर सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा कैसे और क्यों सत्ता और विपक्ष दोनों पर भारी पड़ रहा हैं. भोले बाबा पर भी यौन शोषण सहित कुल 6 मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस को एक्शन लेने के लिए इतना काफी है. पर अब तक 121 लोगों की मौत होने के बावजूद उत्तर प्रदेश की सरकार हो या विपक्ष के नेता सभी के लिए बाबा निर्दोष हैं. सभी इस घटना को लेकर खानापूर्ति ही चाहते हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बस यही चाहते हैं कि पीड़ित लोगों का इलाज हो जाए और उन्हें मुआवजा मिल जाए. जाहिर है कि विपक्ष कोई आवाज नहीं उठा रहा है इसलिए सरकार की भी मौज है. उत्तर प्रदेश सरकार ने एफआईआर में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल जाटव का नाम शामिल ही नहीं किया. विपक्ष भी जानबूझकर इस बात को नजरअंदाज ही कर रहा है.

बाबा भी उतने ही गुनहगार हैं जितना कि स्थानीय प्रशासन
ये सही है कि 121 लोगों की मौत के पीछे का सबसे बड़ा कारण हादसा ही है. नेताओं का यही तर्क है कि हादसा था इसलिए बाबा का कोई दोष नहीं है. इस आधार पर तो उपहार सिनेमा अग्निकांड में उनके मालिकों का भी दोष नहीं था. क्योंकि आग लगना भी एक हादसा ही था. सिनेमा की देखभाल करने वाले मैनेजरों की गिरफ्तारी होनी चाहिए थी. आखिर मैनेजर ही सब देखभाल करता था. मालिक कभी रोजमर्रा के काम में शामिल नहीं होता. इस तर्क के आधार पर तो अंसल बंधुओं ने अपनी जिंदगी के कई साल बेकार ही जेल में गंवा दिए. दरअसल यह पहली बार देखने को मिल रहा है इतना बड़ा हादसा होने के बाद मुख्य कर्ता को दूर-दूर तक कोई दोषी नहीं ठहरा रहा है.

क्या भोले बाबा को पता नहीं था कि इतनी भीड़ इकट्ठी होगी? चलिए मान लिया कि उन्हें नहीं पता था कि इतनी भीड़ इकट्ठी हो जाएगी. क्या यह अंदाज न लगा पाना गुनाह नहीं है? चलिए मान लेते हैं कि बाबा को इतनी भीड़ का अंदाजा नहीं लगा सके? पर क्या 80 हजार लोगों की भीड़ के लिए बाबा ने अनुमति ली थी. पर इतने लोगों की भी व्यवस्था नहीं की गई थी. इस भीषण गर्मी में अगर 80 हजार लोग भी इकट्ठा होते हैं तो उसके लिए 5 एंबुलेंस और 5 डॉक्टरों की व्यवस्था तो करनी ही चाहिए थी. पिछले साल ही बाबा बागेश्वर के दरबार में पहुंचे तमाम भक्तों को गर्मी से बेहोश होते हुए देखा गया था. जबकि इस बार गर्मी अपने चरम पर थी. इसके बावजूद लापरवाही बरती गई. पांडाल में कहीं भी एसी और कूलर नहीं दिखाई दे रहे हैं. आयोजकों की ओर से पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई. प्रशासन अगर पर्याप्त पुलिस भेजने से इनकार करता है तो ऐसे निजी समारोहों के लिए पुलिस को लीगल तरीके से भुगतान करके भी फोर्स बुलाने की व्यवस्था है.

बाबा को लेकर यूपी सरकार का गैरजिम्मेदाराना रवैया
सीएम योगी ने कहा, कुछ लोगों की आदत होती है कि वह दुखद और दर्दनाक घटनाओं में राजनीति ढूंढते हैं. ऐसे लोगों की फितरत होती है…चोरी भी और सीनाजोरी भी. हर व्यक्ति जानता है कि सज्जन की फोटो किनके साथ में है. उनके राजनीतिक संबंध किनके साथ जुड़े हुए हैं. राजनीतिक लोगों की मानें तो यहां सीएम योगी अपरोक्ष रूप से सपा चीफ अखिलेश यादव का नाम ले रहे हैं. मालूम हो कि साल 2023 में अखिलेश ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भोले बाबा के दरबार में अपने पहुंचने की तस्वीरें शेयर की थीं.

पर यूपी पुलिस यह बताने को तैयार नहीं कि सूरज पाल से अब तक पुलिस का संपर्क हुआ भी है या नहीं.जिस तरह यूपी पुलिस मैनपुरी में सूरज पाल की हवेली की सुरक्षा में तैनात है, उससे ये आशंका बढ़ती जा रही है कि सूरज पाल इसी हवेली में छिपा हुआ हो सकता है. सूरजपाल के तमाम आश्रमों में से सिर्फ मैनपुरी में ही जबरदस्त सुरक्षा है. मैनपुरी में ही एसपी सिटी आधी रात को एसओजी के साथ आधे घंटे तक आश्रम में पहुंचते हैं. मैनपुरी के ही आश्रम में खुद को सूरज पाल का वकील बता रहे शख्स भी मिलने पहुंच जाते हैं. लेकिन न तो पुलिस सूरज पाल को लेकर किसी तरह की कार्रवाई करती है औऱ न ही सूरज पाल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सियासत किसी तरह के सवाल खड़े करती है.

यूपी का विपक्ष क्यों चुप है?
उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेता अभी तक हाथरस नहीं पहुंचे हैं. जबकि पीड़ितों में अधिकतर इन दोनों ही पार्टियों के कोर वोटर्स हैं. यही नहीं विपक्ष के नेताओं के ऐसे बयान आ रहे जिससे जाहिर होता है कि बाबा को क्लीनचिट दी जा रही हो. समाजवादी पार्टी के नेता प्रो रामगोपल यादव ने कहा कि हादसे तो होते रहते हैं. एक्सीडेंट सब जगह होता रहता है. कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जब भीड़ ज्यादा हो गई. सरकार को ऐसे नियम बनाने चाहिए कि इस तरह के कार्यक्रम हों तो कितनी भीड़ हो, जगह है कि नहीं है, आने जाने की व्यवस्था सही है कि नहीं है.डॉक्टरों की व्यवस्था है कि नहीं. सारी चीजों के लिए एसओपी जारी करना चाहिए.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी योगी सरकार पर ही ठीकरा फोड़ते हुए कहते हैं कि ये सारी ज़िम्मेदारी प्रशासन की बनती है. उन्होंने इतने लोगों को रोका क्यों नहीं और अगर इतने लोग आ रहे थे तो इंतजाम क्यों नहीं किए गए. सरकार की वजह से जानें गई है. सरकार की वजह से एंबुलेंस नहीं मिली, ऑक्सीजन नहीं मिल पाई, पर बाबा की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर अखिलेश यादव तंज कसते हैं. कौन से बाबा की बात कर रहे हैं, यूपी में 2 बाबा हैं. उनका इशारा दूसरे बाबा के रूप में योगी आदित्यनाथ के रूप में है. हालांकि सार्वजनिक रूप से अखिलेश यादव पिछले साल इटावा में बाबा के सत्संग में शामिल हुए थे. तब उन्होंने नारायण हरि साकार को बड़ा संत बताया था. यही हाल बीएसपी सुप्रमो मायावती और दलितों के उभरते नेता चंद्रशेखर भी बाबा के मामले में एक जैसा स्टैंड रखते हैं. राजनैतिक पार्टियां मुआवजे की राजनीति से आगे बढ़ने की मूड में नहीं हैं.

राहुल गांधी भी खानापूर्ति करते नजर आए
राहुल गांधी शुक्रवार को हाथरस पहुंचे. वो पहले हाथरस और फिर अलीगढ़ गए. कांग्रेस नेता ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने दुख व्यक्त किया और कहा कि बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है. काफी लोगों की मृत्यु हुई है, प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं. राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से निवदेन किया कि पीड़ितों को मुआवजा सही मिलना चाहिए.उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें. लेकिन राहुल गांधी के मुंह से नारायण हरि सरकार उर्फ भोले बाबा के खिलाफ एक शब्द नहीं निकला. उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? यूपी सरकार उन्हें क्यों बचा रही है? कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन सब मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं बोले.

क्या दलितों और पिछड़ों के वोट खिसकने का डर है?
सूरज पाल के अनुयायियों में ज्यादातर दलित, पिछड़े, महिलाएं और गरीब तबके के लोग हैं. ये उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली हर जगह बड़ी तादाद में मौजूद हैं. और इस वोट बैंक पर सूरज पाल का प्रभाव होने का अंदेशा हर दल को है. क्योंकि सूरज पाल के बड़े प्रवचनों सत्संगों में ढाई-तीन लाख तक की भीड़ जुट जाती है. इसीलिए कोई भी दल या नेता सूरज पाल के खिलाफ खुलकर कार्रवाई की बात नहीं कर पा रहा. कासगंज जिले के रहने वाले बाबा दलित जाटव बिरादरी के हैं. यूपी में इस जाति के 11 प्रतिशत वोटर हैं. पश्चिमी यूपी के नौ जिले के लाखों लोग उनके समर्थक हैं. उनके सत्संग में जाते रहते हैं. हर महीने के पहले मंगलवार को किसी न किसी जगह पर उनका सत्संग होता है. जिसमें हजारों लोग आते हैं. बाबा का किसी भी राजनैतिक दल से कोई खास संबंध नहीं रहा है.

Latest articles

महिला मंडल ने हरियाली तीज मनाई

भेल भोपाल।महिला मंडल ने हरियाली तीज मनाई,भेल क्षेत्र के सोनागिरी स्थित महिला मंडल के...

अविनाश नगर में शिव महापुराण का आयोजन

भेल भोपालअविनाश नगर में शिव महापुराण का आयोजन,नंदेश्वर महादेव मंदिर अविनाश नगर में शिव...

हायर पेंशन कमेटी की बैठक, रिटायर्ड कर्मचारियों को हायर पेंशन देने की मांग

भेल भोपालहायर पेंशन कमेटी की बैठक, रिटायर्ड कर्मचारियों को हायर पेंशन देने की मांग,भेल...

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर हो रहा है विरोध?

प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद महिलाओं को लेकर दिए गए किस बयान पर...

More like this

ऐबू प्रतिनिधिमंडल ने कॉर्पोरेट प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

भेल भोपालऐबू प्रतिनिधिमंडल ने कॉर्पोरेट प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन,ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन संबद्ध...

Calcium Deficiency In Women Reason: हड्डियाँ कमज़ोर और गर्भवती महिलाओं को भी खतरा! जानें लक्षण और सही आहार

Calcium Deficiency In Women Reason: हड्डियाँ कमज़ोर और गर्भवती महिलाओं को भी खतरा! जानें...