10.5 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीययूएई सरकारी कर्मचारियों को क्यों देने जा रहा एक साल की छुट्टी,...

यूएई सरकारी कर्मचारियों को क्यों देने जा रहा एक साल की छुट्टी, वेतन भी देगा!

Published on

नई दिल्ली,

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने देश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इसके तहत अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखने वाले कर्मचारियों को एक साल की पेड लीव दी जाएगी. हालांकि, इस दौरान सिर्फ आधा वेतन ही दिया जाएगा.सरकार की इस योजना का मकसद बिजनेस करने का सपना देख रहे लोगों की मदद करना है ताकि इस दौरान वे अपना कारोबार शुरू कर सकें. इससे देश में रोजगार के नए अवसर भी पैंद होंगे और ऐसा होने पर सरकारी और निजी सेक्टर्स पर बोझ कम होगा.

एक साल की पेड लीव
यूएई ने गुरुवार को ऐलान किया कि खुद का कारोबार शुरू करने वाले लोगों को एक साल की लीव दी जाएगी और इस दौरान उन्हें उनके वेतन का आधा हिस्सा दिया जाएगा.सरकार ने साफ किया है कि बिजनेस शुरू करने वाले इन कर्मचारियों की नौकरियों पर किसी तरह का संकट नहीं आएगा. इस दौरान उनकी नौकरियां सुरक्षित रहेंगी. इसके पीछे सरकार का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है.

सरकार के इस कदम को विशेषज्ञ सराह भी रहे हैं और साथ में सरकार को कुछ सलाह भी दे रहे हैं.एएचएस प्रॉपर्टीज के सीईओ अब्बास सजवानी का कहना है कि इस योजना के शुरू होने पर बड़ी संख्या में लोग वर्कफोर्स से बाहर हो जाएंगे, ऐसे में सरकार को उस गैप को भरने की जरूरत होगी.

उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम अच्छा है. ऐसे में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे और साथ में लोगों को अपना पैशन फॉलो करने का भी मौका मिलेगा.सजवानी ने कहा, मैं खुद एक बिजनेसमैन हूं. मैं किसी बिजनेस को चलाने के लिए समय की कीमत को समझता हूं. यह योजना यकीनन लोगों को अपने पैशन को फॉलो करने के लिए मोटिवेट करेगी.

जॉब सिक्योरिटी

एमबीजी कॉरपोरेट सर्विसेज के सीईओ महमूद बद्री का कहना है कि इस योजना से लोगों को यह विश्वास रहेगा कि उनकी नौकरी को किसी तरह का खतरा नहीं है. वह इस एक साल की अवधि में आत्मविश्वास के साथ अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं उन्होंने कहा, नौकरी के सुरक्षित रहने के आश्वासन से बिजनेस पर उनका फोकस बढ़ेगा. इससे सरकारी और निजी दोनों सेक्टर्स को लाभ होगा.

वहीं, जितेंद्र कंसल्टिंग ग्रुप के मैनेजिंग पार्टर जितेंद्र ज्ञानचंदानी ने कहा कि यूएई के लोगों को एक साल की लीव देने के फैसले से अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि बेशक नया कारोबार शुरू करना जोखिम भरा है लेकिन एक साल की जॉब सिक्योरिटी और एक निश्चित वेतन आते रहने से यह जोखिम कम हो जाएगा.ज्ञानचंदानी ने विशेष रूप से तकनीकी क्षेत्रों में एंटरप्रेन्योर्स को मदद देने की सलाह देते हुए कहा कि इसके लिए देश में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि किसी भी कारोबार को अपने दम पर खड़ा होने के लिए कम से कम तीन साल लगते हैं. सरकार को चाहिए कि एक साल के बाद कर्मचारियों को अनपेड लीव के जरिये दो सालों तक कारोबार को स्थापित करने की भी मंजूरी दी जाए. इसके साथ ही वीमेन इंटरप्रेन्योरशिप, आर्ट और फैशन पर अधिक फोकस करना चाहिए.प्लम जॉब्स की सीईओ दीपा सूद कहती हैं कि इस योजना से अस्थाई रूप से खाली हो चुके पदों पर भर्तियां हो सकेंगी, जिससे और लोगों को रोजगार मिलेगा.

Latest articles

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल |श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी...

मकर संक्रांति पर दादाजी धाम में होंगे धार्मिक व जनसेवा कार्यक्रम

भोपाल ।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर,...

भोपाल में शुरू हुई जल सुनवाई, सभी 85 वार्डों में सुनी गईं शिकायतें

भोपाल ।भोपाल में मंगलवार को पहली बार शहर के सभी 85 वार्डों में ‘जल...

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर परिजनों को 1.45 करोड़ का मुआवजा

भोपाल ।भोपाल में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शिवप्रसाद भिलाला की सड़क दुर्घटना में हुई...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...