कप्तानी मिलते ही पुजारा का बल्ले से कोहराम, इस टीम के लिए जड़ी 5वीं सेंचुरी

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रनों की बारिश नहीं रुक रही है। काउंट चैंपियनशिप डिविजन-2 के एक मुकाबले में भारत की दीवार ने एक और बेजोड़ शतक ठोका है। उन्होंने 197 गेंदों में 22 चौके औेर 3 छक्के के दम पर नाबाद 170 रन बनाए हैं। मिडिलसेक्स के खिलाफ यह मुकाबला पुजारा के लिए काफी अहम है, क्योंकि वह इस मैच में ससेक्स के लिए कप्तानी भी कर रहे हैं।

पुजारा ने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिसमें दो दोहरा शतक सहित कुल 5 शतक शामिल हैं। वह अब तक 125.85 की औसत से 881 ठोके हैं। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर इस मुकाबले में पुजारा को कप्तानी करने का मौका मिला है। पुजारा को ससेक्स टीम की कप्तानी इसलिए दी गई है क्योंकि नियमित कप्तान टॉम हेन्स को हाथ में चोट लग गई है। वह अब अगले 5-6 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।

इस मैच से पहले डिविजन -2 में पुजारा इस टीम के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 750 रन बनाए हैं और एक के बाद एक कई शतक लगाए। इसी प्रदर्शन के दम पर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। साउथ अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद उनका टीम इंडिया में खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन काउंटी में रनों की बारिश करते हुए पुजारा ने जोरदार कमबैक किया और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अर्धशतक भी जड़े।

पुजारा टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 96 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43.82 की औसत से 6792 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 18 शतक और 33 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं उन्होंने तीन बार दोहरा शतक भी लगाया है। टेस्ट के अलावा उन्हें पांच वनडे मैच में भी खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल के 30 मैचों में भी नजर आ चुके हैं।

About bheldn

Check Also

गुरूर रौंद डाला… अभिषेक इतने रन भी नहीं बना पाए अंग्रेज, भारत ने 5वें टी20 में यूं हराकर शर्मसार किया

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी और सितारों के लिए माया नगरी में मुंबई चा राजा …