बर्मिंघम,
भारतीय टेबल टेनिस टीम में फिर से नया विवाद पैदा हो गया है और इस बार यह मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच में सामने आया है. महिला टीम स्पर्धा में भारत ने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में खिताब जीता था, लेकिन इस बार भारत को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया ने उलटफेर का शिकार बनाया. दोनों टीमों में इतना अंतर था मलेशिया के कुछ खिलाड़ी तो विश्व रैंकिंग में भी शामिल नहीं हैं.
भारतीय टीम की नामित महिला कोच अनिंदिता चक्रवर्ती मलेशिया के खिलाफ नॉकआउट चरण के इस मैच के दौरान अनुपस्थित रहीं, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं. उनकी बजाय पुरुष टीम के कोच एस. रमन कोर्ट के पास में बैठे हुए थे. एस. रमन पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी. साथियान के निजी कोच हैं.
भारतीय टेबल टेनिस संघ का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति के एक सदस्य एसडी मुदगिल ने कहा, ‘ऐसा नहीं होना चाहिए था. महिलाओं के मैच के दौरान महिला कोच को ही उपस्थित होना चाहिए था. मैं इस मामले में टीम के साथ बात करूंगा. मुदगिल को टीम मैनेजर के रूप में भारतीय टीम के साथ बर्मिंघम में होना चाहिए था, लेकिन खेल मनोचिकित्सक गायत्री वर्ताक को टीम से जोड़ने के लिए वह भारत में ही रुके रहे.’
मलेशिया के खिलाफ जब क्वार्टर फाइनल मुकाबला जब बेहद कड़ा हो गया था तब रमन को रीत ऋष्य को कोचिंग देते हुए देखा गया. इस अप्रत्याशित हार के बाद मनिका बत्रा की अगुवाई वाली टीम यहां तक कि मीडिया से बात करने के लिए भी नहीं रुकी जो कि इस तरह की बड़ी प्रतियोगिताओं में मानक प्रोटोकॉल होता है.
एस. रमन ने मुकाबले के बाद कहा, ‘यह बेहद करीबी मुकाबला था. हमारे लिए कॉम्बिनेशन पूरी तरह से भिन्न था. एक रक्षात्मक खिलाड़ी, एक बाएं हाथ का खिलाड़ी और दाएं हाथ का खिलाड़ी का यह संयोजन हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था. लड़कियों ने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन आज का दिन हमारा नहीं था.’
टोक्यो ओलंपिक में भी हुआ था विवाद
टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान भी टेबल टेनिस विवाद हुआ था, जहां मनिका बत्रा सुर्खियों में रही थीं. मनिका के निजी कोच सन्मय परांजपे को उनके मुकाबलों के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी. इसके विरोध में उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया था. उस ओलंपिक में एकल मुकाबलों में मनिका बिना कोच के बिना मुकाबलों में उतरी थीं. हालांकि जब शरत कमल और मनिका मिक्स्ड डबल्स का मैच खेलने उतरे थे, तो सौम्यदीप रॉय कोच कॉर्नर में दिखे थे.