भोपाल
गोंविदपुरा विधान सभा क्षेत्र में 466 करोड़ के दो मार्गों में ऐलीवेटेड कॉरीडोर ओर एक मार्ग का चौड़ीकरण किये जाने को लेकर विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने सड़क और परिवहन विभाग नितीन गडकरी से गुहार लगाई है । इसके पीछे उनका तर्क है कि उनके विधान सभा क्षेत्र में शहरी मार्गों पर यातायात का अत्याधिक दबाव होने के अक्सर जान की स्थिति निर्मित हो जाती है ।
श्रीमती गौर ने केन्द्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि भोपाल शहर में भोपाल-होशंगाबाद मार्ग पर बरकत्तउल्लाह विश्वविद्यालय से मिसरोद थाने तक एलीवेटेड कॉरीडोर (फ्लाई ओव्हर) के निर्माण की जरूरत है इसकी लागत 385.12 करोड़ है । इस मार्ग के दोनों और अनेकों शैक्षणिक संस्थान,विश्श्वविद्यालय,रिहायशी कालोनी,रेल्वे स्टेशन, बड़े-छोटे मध्यम व्यवसायिक प्रतिष्ठान है । यह मार्ग भोपाल शहर से नागपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, पचमढ़ी, होशंगाबाद, बैतुल तथा खंडवा जैसे महत्वपूर्ण शहरों में आवागमन के लिये एक मात्र मार्ग होने के कारण एवं लगभग 10 लाख से ज्यादा आबादी के इस क्षेत्र में बसे होने के कारण इस मार्ग पर पीक आवर्स में अक्सर जाम की स्थिति निर्मित रहती है ।
इस कारण बरकत्तउल्लाह विश्वविद्यालय से मिसरोद थाने तक लगभग 5500 मी. लम्बे ऐलीवेटेड कॉरीडोर (फ्लाई ओव्हर) का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है । ज्ञातव्य हो कि पीक आवर्स में यात्री गणना के आधार पर इस मार्ग का पीसीयू 15 हजार से अधिक होने के कारण इस पर ऐलीवेटेड कॉरीडोर (फ्लाई ओव्हर) का निर्माण अभियांत्रिकीय दृष्टि से भी आवश्यक है । इधर भोपाल-रायसेन मार्ग के आनंद नगर तिराहे पर आकाशवाणी माइक्रो वेव टॉवर से राज वेदान्ता स्कूल तक पर फ्लाई ओव्हर का निर्माण किया जाना है इसकी लागत 80.68 करोड़ है ।
श्रीमती गौर का कहना है कि आनंद नगर भेापाल शहर का एक प्रवेश द्वार होने के साथ-साथ भोपाल का एक उप नगर बन चुका है जिसमें लगभग 5 लाख से ज्यादा लोग निवासरत् हैं इस क्षेत्र के में केन्द्र एवं राज्य शासन के अनकों महत्वपूर्ण कार्यालयों के स्थित होने, मार्ग के दोनों और संघन व्यवसायिक गतितिधियां संचालित होने, विशाल जम्बूरी मैदान पर अक्स विशिष्ट एवं अतिविशिष्ठि लागों के आवगमन तथा उनकी आम सभा के अक्सर आयोजन के चलते इस मर्ग पर कई घंटो तक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है ।
इस जाम के कारण इस क्षेत्र में रहने वाले गोग बहुधा रेल्वे स्टेशन,बस स्टेशन एवं एयरपोर्ट जाने वाले यात्री समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तथा कई बार इलोके के बीमार लोग जाम के चलते उचित चिकित्सा व्यवस्था के अभाव में कालकवलित हो जाते हैं । उक्त कारणों से भोपला रायसने मार्ग के आनंद नगर तिराहे पर लगभग 1350 मी. लंबे एवं 15 मी. चौड़े 4-लेन एलीवेटेड कॉरीडोर (फ्लाई ओव्हर) का निर्माण किया जाना आवश्यक है ।