-भेल क्षेत्र में दो दिवसीय मानसून मेला का शुभारंभ
भोपाल
सावन मास में महिलाओं के लिए दो दिवसीय मानसून मेला और राखी स्पेशल मेले का शुभारंभ शुक्रवार को गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने नरेला शंकरी में किया। इस मौके पर विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि मेले के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य एवं आर्थिक सशक्तिकरण करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो कि एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि गोविंदपुरा में इस तरह के मेले से राखी के पर्व को घरेलु महिलाएं यहां खरीदारी के साथ ही मनोरंजन भी कर रही है।
मेला परिसर में मेला समिति द्वारा विधायक कृष्णा गौर का स्वागत किया। विधायक ने स्टालों का निरीक्षण कर महिलाओं का हौंसला बढ़ाया। मेला का खुलने का समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक रहेगा। मेले की सूत्रधार हर्षा पांडेय ने बताया कि मेलेे में मेंहदी, डांस, रेम्प वॉक, सिंगिग का कार्यक्रम नि:शुल्क है। यहां राखी स्पेशल के साथ ही अनेक तरह की श्रृंगार की सामग्रियों के स्टॉल भी लगाए गए है, जहां महिलाएं खरीदारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह मेला प्रथम बार भेल क्षेत्र में लगाया गया है। इस मानसून मेले में एक से बढ़कर एक सामग्री के स्टॉल लगाए गए है, जिसमें क्षेत्र की महिलाएं खरीदारी करने पहुंच रही है। मेले के आयोजन में प्रमुख रूप से हर्षा पाण्डेय के अलावा ज्योति शुक्ला, राधा सिंह ,राजवंत अडाना, गौरी सिंह, वीणा सिंह, डेजी , रचना राजपूत, अर्चना पांडे का सहयोग रहा। यहां बेस्ट स्टॉल डेकोरेशन पर भी प्राइस भी निश्चित किया गया है।