भेल के ईडी ने किया आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा का शुभारंभ

-15 अगस्त तक फहरायेगा हर घर तिरंगा, होंगी तिरंगा से जुड़ी प्रतियोगिताएं

भोपाल

शुक्रवार को सांस्कृतिक भवन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख सुशील कुमार बवेजा, महाप्रबंधक आदिकन्द बेहेरा, अपर महाप्रबंधक सभी महाप्रबंधकगण, सभी यूनियनों के प्रतिनिधि, विनय कुमार अपर महाप्रबंधक , विनोदानन्द झा, अपर महाप्रबंधक आरिफ अहमद सिद्दीकी एवं भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे ।

श्री बवेजा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को यह विदित है कि देश की आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी भारत वासियों को हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया गया है । श्री बवेजा ने कहा कि तिरंगें के तीन रंगों से हमें प्रेरणा मिलती है इसमें केसरिया रंग प्रतीक है दृढ़ता का बलिदान का, सफेद रंग प्रतीक है अमन का शांति का, हरा रंग प्रतीक है हरियाली और खुशहाली का शायद यही वजह रही होगी जो सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरूवात की ।

उन्होंने कहा कि भारत के गौरवशाली अतीत का उत्सव मनाते हुए फ्लैग कोड के निर्देशों के अनुसरण में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराएं । श्री बेहेरा ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है । इससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागेगी और तिरंगे के सम्मान और महत्व से भी परिचित होंगे । शैक्षणिक संस्थान, विभिन्न औद्योगिक इकाईयां, प्रतिष्ठान हर घर तिरंगा से जुड़ी प्रतियोगिताएं, क्विज ओर अन्य प्रतिस्पर्धाएं आयोजित कर रहे हैं । इस प्रकार उनका उद्देश्य भारतीयों में देशभक्ति की भावना का संचार करना है ।

उन्होंने अनुरोध किया कि सभी उत्साह एवं भरपूर जोश के साथ इन कार्यक्रमों का हिस्सा बनें व अपने अन्य साथियों से भी ऐसा करने के लिए अनुरोध करें । तिरंगा हमारी आन बान और शान है और इसे पूर्ण सम्मान देते हुए दिनांक 13 से 15 अगस्त तक हमें अपने घरों पर तिरंगा फहराना है । कार्यक्रम का संचालन भोलानाथ साहा, वरिष्ठ प्रबंधक एवं अभिषेक गर्ग, उप प्रबंधक (क्यूईएम) ने किया । कार्यक्रम के अंत में विनोदानन्द झा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

About bheldn

Check Also

मनुष्य का हर अच्छे-बुरे कर्म का फल भोगना निश्चित है, उसे टाला नहीं जा सकता : मनोज अवस्थी महाराज

– बैंडबाजे के साथ निकली कलश यात्रा, रामलीला मैदान पर श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ भेल …