भेल क्षेत्र में जगह-जगह मनाया स्वतंत्रता दिवस, लहराया तिरंगा

भोपाल

76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पिपलानी स्थित भेक्टू-सीटू यूनियन कार्यालय पर दिनांक 15 अगस्त को झंंडावंदन व मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे ।

पिपलानी स्थित एचएमएस कार्यालय में यूनियन महामंत्री अमर सिंह राठौर,इंटक ऑफिस आरडी त्रिपाठी,केटीयू आरएस ठाकुर,सुपरवाईजर संघ राजेन्द्र सिंह यादव,इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अमरजीत सिंह,कोकता ट्रांसपोर्ट नगर ,शांति सरोवर हाई स्कूल वीरेन्द्र त्रिपाठी,वार्ड 57 के पार्षद सुरेन्द्र वाडीका,वार्ड 54 के पार्षद जितेन्द्र शुक्ला,प्रगतिशील स्कूल के संचालक एमआई सिद्दीकी,थ्रिफ्ट सोसायटी के अध्यक्ष बसंत कुमार, हेबू बीएमएस के अध्यक्ष व्ही एस कठैत, ऐबू यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण गिरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश मालीवय,एचएमएस अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, भेल कर्मचारी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष आरएस ठाकुर, अयोध्य वॉयपास रोड स्थित जिंदल हॉस्पिटल में विधाय श्रीमती कृष्णा गौर ,भेल मजदूर संघ के अध्यक्ष विष्णुपाल सिंह आदि ने झंडा फहराया।

बीएमएस ने 75 दीपक जलाकर जुमड़े भवन में मनाई 75 वीं वर्षगांठ :आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दीपक जलाकर जुमड़े भवन में मनाई 75 वीं वर्षगांठ केंद्र बीएमएस के आवाहन पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर रात्रि 15 अगस्त जुमड़े भवन में 75 दीपक जलाकर 75 वीं वर्षगांठ के पूर्ण होने के उत्सव को धूमधाम से मनाया । इस महोत्सव में बीएमएस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे साथ में राजेंद्र श्रोती भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का आभार कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौधरी के द्वारा किया गया।

About bheldn

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कंबल बांटे

भेल भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म …