भोपाल
राज्य संग्रहालय भोपाल में साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में अशोक व्यास व्यंग संग्रह टिकाऊ चमचों की वापसी का विमोचन संस्कृति मंत्री मध्य प्रदश्ेा शासन सुश्री उषा ठाकुर साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे मध्यप्रदेश माध्यम और रोजगार समचार संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह और प्रसिद्ध पर्यावरण विद पद्यश्री महेश शर्मा ने किया । पुस्तक की भूमिका प्रख्यात व्यंग्यकार और कहानीकार सुश्री सूर्य बाला और नेशलनल बुक ट्रस्ट के संपादक डॉ.लालित्य ललित और व्यंग यात्रा के संपादक सुप्रसिद्ध व्यंगकार प्रेम जनमेयजय ने फ्लैप मैटर प्रदान किया ।