20.5 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeभेल न्यूज़भेल के 1 नंबर कैंटीन की सब्जी में कीड़ा निकलने को लेकर...

भेल के 1 नंबर कैंटीन की सब्जी में कीड़ा निकलने को लेकर भारी विवाद

Published on

– कारखाने में दिनभर मची रही अफरा-तफरी
-यूनियन ने कहा सब्जी में कीड़ा तो कैंटीन मैनेजर ने उसे बैंगन का बीज बताकर सबके सामने खुद खाया

भोपाल

लगातार आर्थिक मंदी से जूझ रही महारत्न कंपनी भेल में इन दिनों भोपाल यूनिट के कैंटीन में भोजन और नाश्ते को लेकर बवाल मचा हुआ है । दिल्ली कॉरपोरेट द्वारा सब्सिडी बंद करने के बाद भोजन की क्वालिटी पर यूनियनों ने सवालिया निशान लगा दिया है । इससे कारखाने में रोज धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी है वहीं उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ।

बड़ा सवाल यह है कि जहां से खाद्य सामग्री कैंटीन में सप्लाई हो रही है उसकी गुणवत्ता कैसी है इसे देखने की फुर्सत किसी को नहीं है । इसी दौरान शुक्रवार को कारखाने के कैंटीन नंबर 1 में भेल की नंबर वन यूनियन ने सब्जी में कीड़ा मिलने का आरोप लगाते हुये बवाल खड़ा कर दिया है वहीं कैंटीन कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुये कहा कि सब्जी में कीड़ा नहीं बल्कि बैंगन का बीज है जिसे आप कीड़ा बता रहे हैं । काफी भीड़ के बीच कैंटीन के मैनेजर ने जिसे कीड़ा समझ रहे थे उसे सबके सामने खुद खाकर बताया । इसको लेकर 1 नंबर यूनियन और कैंटीन कर्मचारियों के बीच भारी विवाद खड़ा हुआ । यूनियन के कार्यकर्ता प्रबंधन के खिलाफ नारे बाजी करते रहे ।

हालात यह बन गये की पूरे कारखाने में दोपहर 12 बजे के बाद अफरा-तफरी का माहौल रहा । इसी बीच मामला महाप्रबंधक मानव संसाधन के पास पहुंचा । यूनियन नेताओं ने कई आरोप लगाते हुये कैंटीन कर्मचारियों की अभद्ता की शिकायत की तो कैंटीन के कर्मचारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों के खिलाफ गाली-गलौच करने की शिकायत कर डाली । अब जांच के बाद साफ हो पायेगा की मामला क्या है ।

सुबह कैंटीन नंबर 1 में बीएमएस के नेताओं की शिकायत की थी कि सब्जी में कीड़ा निकला है । इस पर कैंटीन में भारी हंगामा हुआ । भेल के मानव संसाधन विभाग के अधिकारी भी कैंटीन जा पहुंचे काफी हंगामा हुआ । बीएमएस यूनियन के महामंत्री कमलेश नागपुरे का कहना है कि प्रबंधन के ऑफिसर ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की साथ ही उनके साथ मौजूद वर्कर भी मारपीट पर उतारू हो गए उन्होंने इस बात को झूठा साबित करने के लिए कीड़े को खा गया ताकि उसे लैब में परीक्षण न किया जा सके । कारखाना बंद कर एडीएम बिल्डिंग का घेराव किया हजारों कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया तथा इस बात का विरोध किया । संघ का डेलिगेशन जीएमएचआर से वार्ता कर कर्मचारियों को अवगत कराया ।

दूसरी और भेल प्रवक्ता का कहना है कि कैंटीन कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया इसकी शिकायत मानव संसाधन विभाग ने लिखित में की गई । उनका कहना है कि सब्जी में कीड़ा नहीं था बल्कि बैंगन का बड़ा बीज था इससे सैंकड़ों कर्मचारियों के सामने कैंटीन मैनेजर ने खाकर दिखाया । फिलहाल इस मामले की मानव संसाधन विभाग द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जायेगी । दूसरी और अन्य यूनियन के नेताओं ने इस मामले में चुप्पी साधी ।

हेवू बीएमएस के खिलाफ ऐवु ने हुंकार भरी
ऑल इंडिया भेल एप्लाईज यूनियन के प्रवक्ता आशीष सोनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में हेवू,बीएमएस यूनियन के एक महामंत्री का घमंड को सातवें आसमान पर होना बताया । दरअसल जब से बीएमएस यूनियन चुनाव जीत कर नंबर वन बनी है तब से ये नेता किसी भी ऐसे कर्मचारी को पसंद नहीं करते जो सही काम करते हैं । ऐसा ही एक दृश्य शुक्रवार दोपहर को कैंटीन नं. 1 एवं ब्लॉक दो में मिला।

दरअसल भेल के कैंटीन में खाना खा रहे एक कर्मचारी के प्लेट में परोसी गयी सब्जी में कीड़े मिलने के मामले में कैंटीन स्टाफ और ट्रेड यूनियन के बीच काफी गहमागहमी हुई थी। उन्होंने यहां एक कैंटीन कर्मचारी के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई तक कर डाली जो यूनियन के लिये ठीक नहीं है । नंबर वन यूनियन के नेता हो और आपने पिछले कुछ दिनों से यूनियन द्वारा कैंटीन व्यवस्था को ठीक हो गया है इसका खूब प्रचार प्रसार कर रहे हैं। ये कैसा सुधार हुआ है कि खाने को सुधारने के बजाय कीड़े वाले खाना खिलाया जा रहा है।

इतने में महामंत्री ने अपना आपा खोते हुए कर्मचारी पंकज सोलंकी के गले को अपने दोनों हाथों से पकड़ कर दबाने का प्रयास किया गया और धक्का देने लगा। इतने में आस पास खड़े विभाग के कर्मचारी बीच बचाव किया। श्री सोनी ने बताया कि महामंत्री ने कर्मचारी का दूसरे यूनिट में ट्रांसफर करवाने एवं निलंबित करवाने की धमकी देते हुए वहां से चला गया अपने विभाग की और चले गए। उक्त कर्मचारी ने अपने साथ हुई घटना से संबंधित शिकायत भेल प्रबंधन को लिखित में दर्ज करा दी है। इधर बीएमएस के महामंत्री ने इन सब आरोपों को बेबुनियाद बताया ।

Latest articles

MP Politics News: ‘सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश में हैं’, बीजेपी ने बताया ‘नारी शक्ति का अपमान’

MP Politics News:मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने राज्य की...

Eye Exercises:आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 3 आसान एक्सरसाइज़, आज ही करें और पाएं फायदा!

Eye Exercises: आजकल, बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी का स्क्रीन टाइम बहुत...

Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर

Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ भारत में आज से...

More like this

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

दादाजी धाम मंदिर में मनेगी हरितालिका तीज

भेल भोपाल।दादाजी धाम मंदिर में मनेगी हरितालिका तीज,राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर...

राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

भेल भोपाल।राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न,बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल...