-अभी तक नहीं बनी कल्याण समिति फिर भी प्रबंधन ने बुलाली बैठक
भोपाल
यह अजीब सी बात है कि बीएमएस की सबसे विरोधी हेम्टू इंटक बैठकों में साथ बैठने का लुफ्त उठा रही हैं या इसका कोई राजनैतिक लाभ उठाने की फिराक में हैं । पिछले प्रतिनिधि यूनियन चुनाव में नंबर 1 रही इंटक को पटखनी देकर बीएमएस इस चुनाव में नंबर 1 बन गई । वहीं एचएमएस,ऐबु और सीटू यूनियन को एक-एक सीट मिल गई जबकि इंटक को एक भी सीट नहीं मिली । फिलहाल भेल में प्रतिनिधि यूनियनों को प्रतिनिधित्व करने के आज तक किसी कमेटी का गठन नहीं किया गया । अन्य यूनियनों के भारी विरोध करने के बाद प्रबंधन इंटक को कल्याण समिति में क्यों बुला रहा है इसका सवाल जवाब अन्य तीनों यूनियनें कर रही हैं ।
शनिवार को प्रबंधन ने कल्याण समिति के नाम पर भेल में न्यू ईयर गिफ्ट 2023 की बैठक आहूत कर डाली । इसमें बीएमएस,एचएमएस,ऐबु और सीटू यूनियन को आमंत्रित किया । लेकिन जैसे ही अन्य तीन यूनियनों को पता चला कि प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव में हारी हुई इंटक के दो नेता भी बैठक में शामिल हैं तो उन्होंने न केवल इस बैठक का बहिष्कार किया बल्कि प्रबंधन को चेतावनी पत्र तक दे डाला । यूनियनों की माने तो इस बैठक में बीएमएस के साथ इंटक के दो प्रतिनिधियों का शामिल होना नियम के खिलाफ है ।
सूत्रों की माने तो जिस कल्याण समिति का गठन होना है उसमें बीएमएस 2,एचएमएस 2,ऐबु 2,सीटू 2 दो सीटों की हकदार हैं इसमें इंटक के शामिल होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता । ऐसे में बीएमएस इस नाटक बाजी में क्यों शामिल हो रही है यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है । यहां यह भी बता देना भी जरूरी है कि अगले माह बीएचईई थ्रिफ्ट एंड के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव होना है । इस चुनाव में दो महामंत्रियों का गठ जोड़ है इस लिये न्यू ईयर गिफ्ट की बैठक में हारी हुई यूनियन के प्रतिनिधियों को प्रबंधन पर दबाव बनाकर बुलाया जा रहा है जो नियम के खिलाफ है ।
भेल की किस समिति में किस यूनियन के कितने रहेंगे सदस्य
कमेटी का नाम कुल संख्या बीएमएस एचएमएस ऐबु सीटू इंटक
-प्लांट कमेटी 11 3 2 2 2 2
-शॉप कौंसिल 11 3 2 2 2 2
-कैंटीन प्रबंधन समिति 4 1 1 1 1 –
-व्यथा निवारण समिति 4 1 1 1 1 –
-भविष्य निधि न्यासी मंडल 4 1 1 1 1 –
-कैंद्रीय सुरक्षा समिति 4 1 1 1 1 –
-चिकित्सा सलाहकार समिति 12 4 3 3 2 –
-नगर सलाहकार समिति 12 4 3 3 2 –
-कल्याण समिति 8 2 2 2 2 –