भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्ति के उपरांत, जय प्रकाश श्रीवास्तव,सार्वजनिक क्षेत्र के इंजीनियरिंग और विनिर्माण उद्यम के निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान और विकास) बनाये गये उन्होंने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व , श्री श्रीवास्तव कार्यपालक निदेशक के रूप में बीएचईएल के उद्योग क्षेत्र के व्यापार खंड के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे थे। वे आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और उन्होंने व्यवसाय प्रशासन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। श्री श्रीवास्तव ने 1985 में कंपनी के इंसुलेटर प्लांट, जगदीशपुर में अभियंता प्रशिक्षु के रूप में बीएचईएल में अपना करियर शुरू किया।