प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘नेता कौन’ सुनते ही खड़े हो गए नीतीश, तेलंगाना सीएम KCR ने कहा- बैठ जाइये

पटना

बीजेपी छोड़कर नीतीश कुमार जब से महागठबंधन में गए हैं, तब से एक ही चर्चा है कि 2024 आम चुनाव में पीएम मोदी के सामने विपक्ष की ओर से चेहरा कौन, नीतीश कुमार या कोई और? इस सवाल का जवाब नीतीश कुमार कई मौकों पर दे चुके हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का कहना है कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां तैयार होती हैं तो नीतीश कुमार 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चेहरा बन सकते हैं। वहीं, पटना पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से पूछा गया कि ‘विपक्ष का नेता कौन’ तो उन्होंने कहा कि हमलोग बैठकर इस पर बात कर लेंगे। हालांकि इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हो गए। तब तेलंगाना सीएम ने कहा कि नीतीश जी बैठिए…।

दरअसल, पटना पहुंचे तेलंगाना सीएम केसीआर पत्रकारों से वन टु वन बात कर रहे थे। पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला भी बोला। केसीआर ने कहा आज बड़े भाई नीतीश कुमार से बात हुई है। कई चीजों पर हमलोगों सहमति बनी है। केंद्र से बीजेपी सरकार को बाहर करना है, क्योंकि पिछले आठ सालों में देश में किसी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है। वहीं, जब नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी जल्दबाजी नहीं है। सर्वसम्मति से इस पर फैसला होगा।

जब खड़े हो गए नीतीश
तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि 2024 में विपक्ष का नेता कौन बनेगा? इस पर केसीआर ने कहा कि आप क्यों जल्दबाजी कर रहे हैं। बैठकर बात करने दीजिए। हमलोग जरूर बैठेंगे। इस देश में बीजेपी के जितने भी विरोधी दल हैं, उनको एकजुट करने का हरसंभव से प्रयास करेंगे और बैठक में जो बातें निकलकर आएगी, वह आपलोगों को जरूर बताएंगे।

इसके बाद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बीजेपी के पास चेहरा है। विपक्ष की ओर से कौन होगा, अभी तक तय नहीं है। ऐसे में आपलोग कैसे लड़ेंगे? तेलंगाना सीएम इस सवाल का जवाब देते, उससे पहले ही नीतीश कुमार खड़े हो गए और बोले कि चलिए हो गया। इसके बाद केसीआर ने नीतीश कुमार से कहा कि बैठिए। नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए बैठ जाते हैं। तब केसीआर कहते हैं कि अभी हम लोग बातचीत करेंगे। नेता का हमलोग चुनाव करेंगे। हड़बड़ी क्या है।

इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं ‘सबके बारे में कह रहे हैं कि सबको यूनाइट करने की कोशिश करेंगे। ये तो हमलोगों की राय है, बात है, मिलजुल कर करेंगे। अभी क्या पूछ रहे हैं कि कौन होगा, कैसे होगा।’ नीतीश कुमार का जवाब सुन सभी लोग हंसने लगते हैं।

पीएम मोदी और केंद्र पर बोला हमला
इससे पहले केसीआर ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये इतना कभी नहीं गिरा था। महंगाई से लोग परेशान हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने नारा देने के अलावा कोई काम नहीं किया है। केंद्र सरकार की नीति के कारण देश में हर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। पीएम मोदी जी ने 2020 तक सबको घर की बात की थी, लेकिन क्या सभी को घर मिल गया है? तेलंगाना सीएम ने कहा कि चीन हमसे काफी आगे निकल गया और हम कहां हैं? आज चीन अमेरिका को टक्कर दे रहा है। केसीआर ने कहा कि ये लोग देश को बेचने में लगे हैं। एलआईसी को बेच रहे हैं। ये लोग कमजोर लोगों को डराते हैं।

About bheldn

Check Also

मनमोहन सिंह… वो वित्त मंत्री जिनके आर्थिक सुधारों का लोहा पूरी दुनिया ने माना

नई दिल्ली, देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर को निधन हो …