7.6 C
London
Friday, October 24, 2025
HomeUncategorizedशालीन को हुआ टीना से प्यार, एक्स वाइफ बोलीं- टीवी पर मजाक...

शालीन को हुआ टीना से प्यार, एक्स वाइफ बोलीं- टीवी पर मजाक मत बनवाओ

Published on

‘बिग बॉस 16’ में हर रोज इक्वेशन बदलती दिख रही है. शालीन भनोट और टीना दत्ता गेम के लिए लव एंगल बनाते दिख रहे हैं. एक एपिसोड में तो शालीन ने मजाक में ही सही, लेकिन टीना के प्रति अपने प्यार को जाहिर तक कर दिया था. हालांकि, टीना ने उन्हें रिप्लाई नहीं दिया, वह बात अलग है, लेकिन दर्शकों के बीच दोनों का प्यार जिस तरह से परवान चढ़ रहा है, इसको लेकर चर्चा जरूर हो रही है. और इसी बीच सामने आ रही हैं, शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर.

दलजीत कौर को शालीन और टीना के बीच बढ़ रहीं नजदीकियों से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उनका इतना जरूर कहना है कि जिस तरह से शालीन, नेशनल टेलीविजन पर उनके तलाक और बाकी की चीजों को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं, वह ठीक नहीं. शालीन यह न भूलें कि उनका आठ साल का एक बच्चा है जो टीवी पर ये सारी बातें सुनकर परेशान हो सकता है. उसपर बुरा प्रभाव तक पड़ सकता है.

शालीन की दोस्त नहीं हैं दलजीत
शालीन ने कुछ एपिसोड पहले टीना दत्ता संग उनके और दलजीत कौर के तलाक पर बात की थी. शालीन का यह तक कहना था कि दलजीत कौर और वह अच्छे दोस्त हैं. इसपर एक्ट्रेस ने ट्वीट कर सफाई दी थी. लिखा था कि नहीं, मैं तुम्हारी बेस्टफ्रेंड नहीं हूं शालीन. महीने में एक या दो बारी मिलना, वह भी बच्चे से, इससे हमारी दोस्ती नहीं हो जाती है. मैं तुम्हारी लव लाइफ की दुआ मांगती हूं, लेकिन मुझे या मेरे से जुड़ी चीजों को इन सबके बीच में मत लेकर आओ. और तुम इस बात को मजाक के तौर पर देख रहे हो? टीना तुम्हारे लिए मेरे मन में कोई हार्ड फीलिंग्स नहीं हैं.

टीना और शालीन की बढ़ती नजदीकियों पर किया दलजीत ने कॉमेंट
अब अपने इस बयान पर ही बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में दलजीत कौर ने कहा कि बिग बॉस के घर के अंदर जब शालीन ने मुझे अपना बेस्टफ्रेंड बताया तो अपसेट होने की जगह मैं थोड़ा ज्यादा परेशान इसलिए हो गई, क्योंकि मुझे यह बात पसंद नहीं आई जो उन्होंने टीना दत्ता से कही कि हम दोनों का रिश्ता एक छोटी सी चीज के पीछे टूटा. मैं भी बिग बॉस का हिस्सा रही हूं, सीजन 13 का. वहां मैं 15 दिन रही, लेकिन मैंने उस दौरान शालीन से जुड़ी कोई बात पर डिसकशन नहीं किया. न ही रिश्ते का मजाक बनाया और न ही ब्रेकअप को लेकर बात की. शालीन को कोई फोन नहीं आया, जब मैं बिग बॉस हाउस के अंदर थी. मुझे फोन्स आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने नेशनल टीवी पर हमारे रिश्ते पर बात की है. जब मैं बिग बॉस में थी तो मैं आसानी से रोकर अपनी बातें वहां रख सकती थी. जनता को अपने टूटे रिश्ते के बारे में बता सकती थी, लेकिन मैंने नहीं किया.

तलाक के सदमे से बाहर निकलने में लगे सात साल
दलजीत कौर ने टीना दत्ता और शालीन के बीच बढ़ रहीं नजदीकियों पर कॉमेंट कर कहा कि अगर दोनों साथ में रहते हैं तो मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता. दोनों खुश रहें, मैं तो यही चाहूंगी. मैं अपने हैप्पी स्पेस में हूं. मैं बस यह नहीं चाहती कि मेरा आठ साल का बेटा जेडन नेशनल टीवी पर ये सारी चीजें देखे और सुने. दलजीत कौर ने शालीन पर फिजिकल अब्यूज और दहेज की मांग रखने का आरोप लगाया था. इसपर कॉमेंट न करने के लिए पहले तो दलजीत कौर ने कहा, फिर बाद में बोलीं कि वह सब बीत चुका है और मैं अपने बीते हुए कल की बात नहीं करना चाहती. सात साल लगे मुझे इससे बाहर निकलने में और अब मैं खुद को एक मजबूत इंसान देखती हूं. मैं यह नहीं कहूंगी कि जब कोई शादी टूटती है तो उसमें हमेशा पुरुष की ही गलती होती है, महिला की भी गलती हो सकती है. शालीन को यह समझना होगा कि तलाक की बात वह नेशनल टीवी पर न करे और उसका मजाक न बनवाए. मैं समझती हूं कि वह बिग बॉस में हैं और पर्सनल चीजें इस शो में बाहर आती हैं, लेकिन उसे थोड़ा आत्मसम्मान बनाकर रखना होगा और इन बातों को करने से बचना भी होगा. मैं चाहती हूं कि किस्मत उन्हें दूसरा चांस दे और हम दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ें. बीते हुए कल की ओर मुड़कर न जाएं.

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में राजधानी भोपाल के कवि सुरेश सोनपुरे “अजनबी” सम्मानित

भेल भोपाल।भूटान की राजधानी थिम्फू में पोयट्री क्लब भूटान एवम् क्रांति धरा साहित्य अकादमी...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...