9.3 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeधर्मगुजरात चुनाव में बीजेपी करेगी वापसी या आम आदमी का दिखेगा दम

गुजरात चुनाव में बीजेपी करेगी वापसी या आम आदमी का दिखेगा दम

Published on

गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। इस बार के चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी मुस्तैद है ऐसे में इस बार का चुनाव बहुत ही रोमांचक होता दिख रहा है। प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी होगी या आम आदमी पार्टी पंजाब की तरह यहां भी अपना जलवा दिखाएगी। कांग्रेस के लिए प्रदेश में कैसी स्थिति रहेगी, क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कुछ लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं ऐस्ट्रॉलजर सचिन मल्होत्रा की गणना क्या कहती है क्या भूपेन्द्रभाई पटेल फिर से सत्ता में वापसी कर पाएंगे। जानिए ज्योतिष के नजरिए से गुजरात चुनाव में क्या होने वाला है अबकी बार।

आपका प्रदर्शन करेगा हैरान, बनेगी राष्ट्रीय पार्टी
आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना कुंडली 26 नवंबर 2012 दोपहर 12 बजे मकर लग्न की है जिसमें चन्द्रमा मेष राशि में स्थित है। दशम भाव में बन रहे योगकारक शुक्र, लग्नेश शनि तथा नवमेश बुध के बड़े राजयोग के चलते अपनी स्थापना के एक वर्ष के बाद यह पार्टी दिल्ली प्रदेश की सत्ता पर काबिज़ हुई और अभी इसी वर्ष पंजाब में भी सत्ता में आकर अपनी धमक का अहसास राष्ट्रीय स्तर पर करने के प्रयास कर रही है। दिल्ली, पंजाब और गोवा में ‘आप’ को राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा मिला हुआ है और यदि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी किसी राज्य में 6% से अधिक वोट हासिल करती है तो चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा मिल जाएगा।

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखें तो शुक्र में गुरु और राहु की विंशोत्तरी दशा में चल रही आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनवों में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। शुक्र दशम भाव में ‘आप’ की कुंडली में राजयोग में हैं लेकिन अन्तर्दशा नाथ गुरु पंचम भाव में शत्रु राशि में होकर केतु से युत हैं। दशानाथ शुक्र और गुरु का एक दूसरे से 6/8 वें घर का संबंध राशि और नवांश दोनों में होने के चलते वह गुजरात चुनाव में सत्तारुढ बीजेपी को कड़ी चुनौती दे सकती है।

गुजरात चुनाव में कांग्रेस की रेस कहां तक रहेगी सफल
कांग्रेस पार्टी की स्थापना कुंडली इंदिरा गाँधी के द्वारा 2 जनवरी 1978 को पार्टी के विभाजन के समय की लेते हैं जिसमें मीन लग्न उदय हो रहा है तथा चन्द्रमा कन्या राशि में राहु के साथ युत है। वर्तमान में गुरु में राहु की दशा 9 अक्टूबर से आरंभ हुई है। राहु के केंद्र भाव में पंचमेश चंद्रमा से युत होने के कारण पार्टी को भारत जोड़ो यात्रा के चलते अच्छा प्रचार मिल सकता है। लेकिन पाराशरी नियम के अनुसार कोई ग्रह अपनी दशा या अन्तर्दशा में शुरुआत में पूर्ण फल नहीं दे पाता। अत: कांग्रेस को एक बार फिर से गुजरात में विपक्ष में बैठना पड़ सकता है। जैमिनी चर दशा के अनुसार भी कांग्रेस की कन्या में मकर की दशा चल रही है जिसमें मकर से बाहरवें घर को अधिकतर ग्रह कारक दृष्टि दे रह हैं जिससे साधासण मरिणाम मिल सकता है।

भूपेन्द्रभाई पटेल का राजयोग देगा बड़ी सफलता
भूपेन्द्रभाई पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को शाम 6 बजे गुजरात के अहमदाबाद में हुआ है। इसकी जन्म कुंडली धनु लग्न की है तथा उनका चंद्रमा भी धनु राशि का है यानी इनकी लग्म और राशि दोनों ही धनु है। संजोग से जब 13 सितंबर 2021 को शाम 4 बजकर 21 मिनट पर जब इन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपत ली थी तब भी धनु लग्न उदय हो रहा था। भूपेन्द्रभाई पटेल की धनु लग्न की जन्म कुंडली में सूर्य भाग्य के स्वामी हैं जो राज्य भाव के स्वामी बुध के साथ पदोन्नति स्थान सप्तम भाव में साथ बैठे हैं जिससे एक सुंदर राजयोग बन रहा है।

वर्तमान में ग्रह दशा की बात करें तो भूपेन्द्रभाई पटेल राहु में शुक्र की शुभ विंशोत्तरी दशा में चल रहे हैं जिसमें चुनाव के समय लग्न में बैठे चंद्रमा का प्रत्यंतर चल रहा होगा। महादशानाथ राहु अष्टम भाव में कुछ संघर्ष दिखा रहा है किंतु अंतर्दशा स्वामी शुक्र का भाग्य भाव में होकर गुरु से दृष्टि पाना एक अच्छा योग है जिससे राज्य में भूपेन्द्रभाई पटेल बीजेपी के लिए मजबूत जमीन बना पाएंगे और चुनाव बद इन्हें श्रेष्ठ पद की प्राप्ति हो सकती है।

सचिन मल्होत्रा, ज्योतिषाचार्य

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

Pitru Paksha 2025 :आज है चतुर्थी श्राद्ध, जानें विधि और उपाय

Pitru Paksha 2025 :पितृ पक्ष पूर्वजों को याद करने और उनका आशीर्वाद पाने का...

Pitru Paksha 2025 : पूर्णिमा श्राद्ध से शुरू होगा पितृ पक्ष, इन अचूक उपायों से पितरों को करें प्रसन्न!

Pitru Paksha 2025: हिंदुओं में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है. इस दौरान पितरों...

Sant Premanand News: संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं मुस्लिम युवक, लिखा भावुक पत्र

Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत...