8.5 C
London
Friday, January 16, 2026
Homeराजनीति'भारत लोकतंत्र की जननी है लेकिन पीएम पाखंड के पिता...', बीबीसी के...

‘भारत लोकतंत्र की जननी है लेकिन पीएम पाखंड के पिता…’, बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी सर्वे पर कांग्रेस का तंज

Published on

नई दिल्ली

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के दफ्तर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे लगातार दूसरे दिन जारी है। इसे लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के 2014 के पहले के एक वीडियो का जिक्र करते हुए सवाल किया कि तब उन्होंने बीबीसी पर भरोसा जताया था लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि वही बीबीसी अब इनकम टैक्स के रेडार पर आ गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘पाखंड का पिता’ करार दिया है। खेड़ा ने कहा, ‘भारत लोकतंत्र की जननी है लेकिन पीएम पाखंड के पिता हैं।’

खेड़ा ने कहा कि 2014 के पहले के वीडियो में नरेंद्र मोदी बीबीसी में भरोसा जता रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि 2002 के गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्युमेंट्री के बाद ऐसा क्या हो गया जो बीबीसी अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रेडार पर है। खेड़ा ने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘पहले वे छापा मारते हैं और तब उनके मंत्र उस चैनल को खरीद लेते हैं। ये क्या टूलकिट है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये सिर्फ मीडिया संगठनों की बात नहीं है, ये पोर्ट, सिमेंट कंपनियों के साथ भी हो रहा है। पहले एजेंसी आती है और तब अडानी।’

खेड़ा ने कहा, ‘2014 से पहले साहब बीबीसी को लेकर भाषण दिया करते थे और आज क्या हो गया?…कैसे हर चीज विदेशी साजिश हो सकती है? तब भारतीय मीडिया संगठनों पर छापों के पीछे क्या तर्क है? क्या आपकी विदेश नीति इतनी कमजोर है कि कोई भी भारत के खिलाफ साजिश रच सकता है? भारत लोकतंत्र की जननी है लेकिन पीएम पाखंड के पिता।’

पवन खेड़ा ने कहा, ‘जब देश जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है तो ऐसे समय प्राइम मिनिस्टर देश की क्या छवि पेश कर रहे हैं? दुनिया भर में देश का मजाक बना दिया है।…जब पुरस्कार मिल जाए और जब कहीं तारीफ हो जाए तो कोई साजिश नहीं है, लेकिन अगर कहीं सच दिख जाए तो यह विदेशी साजिश है…स्टार्ट अप इंडिया ठीक है, लेकिन हम ‘शटअप इंडिया’ नहीं होने देंगे। कलम पर कमल का दबाव नहीं होना चाहिए।’

Latest articles

महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन

भोपाल।राज्य मंत्रालय सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। तृतीय वर्ग...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

तलवार और पत्थर से हमला कर हत्या की कोशिश

भोपाल।कमला नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर तलवार और पत्थर से हमला कर...

चलती बाइक से छात्र को गिराकर पीटा

भोपाल।निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।...

More like this

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नियुक्ति पत्र प्रदान

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) का दौरा कर 10 जनवरी...

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन- अत्याधुनिक उपकरण-हथियारों और युद्ध करने...