10.2 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयपाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान में चुनाव से एक दिन पहले भीषण आत्‍मघाती हमला,...

पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान में चुनाव से एक दिन पहले भीषण आत्‍मघाती हमला, 17 लोगों की मौत, 31 घायल

Published on

इस्‍लामाबाद

पाकिस्‍तान में आम चुनाव से ठीक एक दिन पहले बलूचिस्‍तान में भीषण आत्‍मघाती हमला हुआ है। बलूचिस्‍तान में एक चुनावी कार्यालय पर हुए हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और 31 लोग घायल है। घायलों में भी 6 की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को प‍िशिन के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि यह एक आत्‍मघाती बम हमला था। उन्‍होंने कहा कि हमलावर बॉम्‍बर एक बाइक पर सवार था। वहीं अधिकारियों ने कहा है कि वे इस हमले की जांच कर रहे हैं। पाकिस्‍तान में 8 फरवरी को चुनाव होना है और इससे पहले कई हमले हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि एक निर्दलीय उम्‍मीदवार के चुनावी कार्यालय पर यह आत्‍मघाती हमला किया गया है। वहीं पाकिस्तान में मकरान डिवीजन के विभिन्न इलाकों और बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी में उम्मीदवारों के दफ्तरों और मतदान केंद्रों को निशाना बनाकर कम से कम नौ ग्रेनेड हमले किए गए। पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, मंगलवार देर शाम मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने क्वेटा के बाहरी इलाके में स्थित किल्ली अहमदजई के एक सरकारी स्कूल पर हथगोले फेंके। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेनेड स्कूल के प्रांगण में फटा, जिससे खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

पाकिस्‍तान के कई इलाकों में हमले
कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पसनी में एक सरकारी स्कूल पर भी हमले को विफल कर दिया, जहां बाग बाजार सरकारी स्कूल के पास एक विस्फोटक मिले थे। बाद में बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय कर दिया। केच जिले के होशाब इलाके में, राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण कार्यालय के एक कार्यालय पर ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य घटनाओं में अवारन जिले में नेशनल असेंबली के लिए बीएनपी-मेंगल के उम्मीदवार मीर मोहम्मद याकूब के आवास पर ग्रेनेड हमला और बुलेदा में पीएमएल-एन उम्मीदवार मीर मोहम्मद असलम बुलेदी के घर पर हमला शामिल है।

पंजगुर शहर से दो विस्फोटों की सूचना मिली, जहां नेशनल पार्टी के नेता अब्दुल कादिर सजदी के घर और एक स्वतंत्र उम्मीदवार डॉ. नूर बलूच के आवास को निशाना बनाया गया। हमलों में दोनों नेता बाल बाल बच गए। पीपीपी उम्मीदवार आगा गुल भी अपने घर पर हुए ग्रेनेड हमले में बाल-बाल बचे। इसके अलावा, केच जिले के टंप इलाके में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हमला हुआ, जहां पीआरजी-7 प्रोजेक्टाइल दागा गया, जिससे पोस्ट के पास एक विस्फोट हुआ। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें किसी भी तरह की जानहानि की खबर नहीं है।

Latest articles

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

More like this

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...

ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसा, भारतीय महिला की मौत

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया में तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रही भारतीय महिला को टक्कर मार...