गाजीपुर:
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खााक कर दिया गया है। अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़ को लेकर अफजाल अंसारी और गाजीपुर डीएम में तीखी बहस हुई। इस बीच, अफजल अंसारी ने कहा कि मुख्तार अंसारी को मारा गया है। कुछ अपराधियों को बचाने के लिए रास्ते से हटा दिया गया है। जब समय आएगा तो हम इस बात का पुख्ता सबूत देंगे कि उन्हें जहर देकर मारा गया। कुछ अपराधियों को बचाने के लिए पूरी सरकार और उसकी मशीनरी ने एक बड़ी साजिश रची है। उन्हें कोई शर्म नहीं है।
अफजाल अंसारी ने कहा कि 26 मार्च को मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जेल अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टरों के सुझाव पर मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। अफजाल ने कहा कि हमें सुबह 3 बजे एक संदेश मिला कि मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर है। जब हम अस्पताल पहुंचे तो हमें मुश्किल से 5 मिनट के लिए मिलने दिया गया। 5 मिनट की मुलाकात के दौरान मुख्तार अंसारी ने कहा कि उन्हें जहर दिया गया था और इसी वजह से वह बेहोश हो गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। उन्होंने कहा कि वह बेहोश हो गए थे और उस हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।