6.8 C
London
Tuesday, December 23, 2025
Homeखेलनिकोलस पूरन ने जड़ा मॉन्स्टर सिक्स, फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर गई...

निकोलस पूरन ने जड़ा मॉन्स्टर सिक्स, फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर गई गेंद

Published on

बेंगलुरु:

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एलएसजी के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन ने अपने शानदार छक्कों से सबको हैरान कर दिया। उनके छक्कों ने सबको अपना दीवाना बना दिया। वहीं अपनी विस्फोटक पारी के दौरान पूरन ने एक छक्का तो ग्राउंड से बाहर ही मार दिया। उस छक्के की दूरी 106 मीटर की थी।

निकोलस पूरन ने मारा मैदान के बाहर छक्का
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का 19वां ओवर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से रीसे टॉप्ली डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर ही स्ट्राइक पर निकोलस पूरन थे। पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया जबकि दूसरी गेंद वाइड रही।

इसके बाद टॉप्ली की अगली दो गेंद पर निकोलस पूरन ने दो छक्के ठोके। लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर जो पूरन ने किया। वो अविश्वसनीय था। टॉप्ली ने पूरन को गुड लेंथ पर गेंद डाली। ऐसे में पूरन ने जबरदस्थ पुल शॉट खेला और गेंद को सीधा मैदान के बाहर भेज दिया। गेंद चिन्नास्वामी स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी। यह 106 मीटर का छक्का था। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि इससे पहले केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने भी आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 106 मीटर का सिक्स ठोका था। ये दोनों इस सीजन के सबसे लंबे छक्के हैं।

लखनऊ ने बेंगलुरु को दिया 182 रन का टारगेट
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए। डिकॉक ने टीम के लिए सर्वाधिक 81 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 190 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 40 रन बनाए। पूरन ने अपनी पारी में 5 छक्के और 1 चौका जड़ा। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने लिए। इसके अलावा रीस टॉप्ली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज के हाथ 1-1 सफलता लगी।

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

भोपाल, इंदौर-महेश्वर एमपी की ‘क्रिएटिव सिटी’ बनेंगे

भोपाल ।पिछले दो साल में पर्यटन और संस्कृति विभाग से जुड़े कामों के बारे...

More like this