8.5 C
London
Tuesday, December 2, 2025
HomeखेलIPL: गंभीर की KKR का विजयरथ धोनी की CSK ने रोका, एकतरफा...

IPL: गंभीर की KKR का विजयरथ धोनी की CSK ने रोका, एकतरफा मैच में जीती येलो आर्मी

Published on

चेन्नई:

आईपीएल 2024 में आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स का विजयरथ थम ही गया। लगातार तीन मैच जीतने वाली केकेआर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोमवार रात सीजन की पहली हार दे दी। अपने घर यानी एमए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर को सिर्फ 137 रन पर रोक दिया और फिर 14 गेंद पहले सात विकेट से एकतरफा अंदाज में मैच अपने नाम किया। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद अर्धशतक 67 रन की पारी खेली तो उससे पहले रविंद्र जडेजा (चार ओवर में 18 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों ने धारदार खेल दिखाया।

CSK की लगातार दो हार के बाद पहली जीत
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार दो शिकस्त के बाद इस मैच में जीत नसीब हुई। अब चार मैच में दो जीत दो हार के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गए तो इस हार के साथ केकेआर चार मैच में तीन जीत के साथ दूसरी पोजिशन पर बरकरार है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंद में तेज 28 रन तो डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 25 रन बनाए। ओपनर रचिन रविंद्र आठ बॉल में 15 रन बनाकर आउट हुए। एमएस धोनी तीन गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पेसर तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 33 रन पर तीन विकेट लिए तो तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर में 22 रन पर दो विकेट और महीश तीक्षणा ने चार ओवर में एक विकेट पर 28 रन देकर अच्छा साथ निभाया।

बुरी तरह फ्लॉप KKR का बैटिंग ऑर्डर
कोलकाता नाइटराइडर्स अगर शुरुआती तीन मैच जीतकर टूर्नामेंट में अजेय बनी रही थी तो उसके पीछे बल्लेबाजों का बेखौफ खेल था। मगर मैच की पहली ही गेंद पर इन फॉर्म इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए। सुनील नरेन (20 गेंद में 27 रन) भी ओपनिंग में वैसे धारदार नजर नहीं आए। पिछले मैच के हीरो 18 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी (18 गेंद में 24 रन) भी जल्दी आउट हो गए। अंगकृष और नरेन तो एक ही ओवर में जडेजा का शिकार बने। वेंकटेश अय्यर (3) और रमनदीप सिंह (13 रन) मिडिल ऑर्डर में बुरी तरह फ्लॉप रहे।

केकेआर के सारे सूरमा ढेर
श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह भी तेजी से रन बनाने में संघर्ष करते दिखे, जिससे टीम ने 16वें ओवर में रनों का सैंकड़ा पूरा किया। सीएसके लिए मौजूदा सत्र में पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर की इस ओवर में श्रेयस ने चौका लगाकर 25 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। स्ट्रेजिक टाइम आउट के बाद 17वें ओवर में देशपांडे की गेंद को रिंकू (नौ रन) विकेटों पर खेल गए। क्रीज पर आंद्रे रसेल की मौजूदगी से केकेआर को कुछ बड़े शॉट की उम्मीद थी, लेकिन वह 10 गेंद की पारी में दो चौके की मदद से 10 रन ही बना सके। मुस्तफिजुर ने 20वें ओवर में श्रेयस और मिचेल स्टार्क को आउट कर केकेआर को 140 रन के अंदर रोक दिया। श्रेयस का कैच जडेजा ने पकड़ा जो आईपीएल में उनका 100वां कैच रहा।

Latest articles

21 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नगर निगम उपायुक्त ने दी सम्मान विदाई

भोपाल।नगर निगम भोपाल में अपनी सेवा अवधि पूर्ण करने वाले 21 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को...

निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाए

भोपाल।नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी...

दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए के कश्मीर और लखनऊ में 8 ठिकानों पर छापे

दिल्ली ।दिल्ली में हुए आतंकी ब्लास्ट मामले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)...

सोलापुर में कार और ट्रक की टक्कर से 5 लोगों की मौत

सोलापुर ।महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तुलजापुर...

More like this