लखनऊ के मिनी महल होटल में लड़के-लड़की ने रात में बुक किया रूम, सुबह फंदे से लटकता मिला दोनों का शव

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में स्थित मिनी महल होटल में एक प्रेमी युगल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों रविवार की रात होटल पहुंचे और वहां स्टे के लिए कमरा बुक किया। सुबह जब होटल कर्मियों ने दरवाजा नॉक किया तो नहीं खुला। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा बंद ही रहा। फिर होटल मैनेजर ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। होटल स्टाफ की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। इस दौरान वहां का नजारा देख सभी दंग रह गए।

पुलिस ने बताया कि रात में किसी वक्त दोनों ने फांसी लगाई होगी, उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DCP मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। दोनों के पास मिले कागजात से उनकी पहचान हुई है। लड़के का नाम मुन्ना (19) निवासी बहराइच और लड़की का नाम निकिता (19) निवासी जौनपुर है। आधार कार्ड पर पता मिला है, लेकिन केयर ऑफ में पिता का नाम नहीं है। DCP ने बताया कि कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को मौके से नहीं मिला है।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर की जांच
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। वहां दोनों की लाश फंदे पर लटकती मिली। होटल के मैनेजर विकास ने बताया कि रविवार रात करीब 7:30 बजे दोनों यहां आए थे और कमरा बुक किया था। वो सिर्फ एक बार पानी लेने के लिए निकले और उसके बाद बाहर नहीं आए। सुबह चेक ऑउट के लिए होटल का स्टाफ जब कमरे पर गया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला।

About bheldn

Check Also

‘वह दिन दूर नहीं जब लगाऊंगा आग’, मांस से भरा ट्रक पकड़ने पर लोनी विधायक ने पुलिस पर दागे सवाल

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार …