नई दिल्ली,
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश और बजरंग अब कुश्ती के अखाड़े से राजनीति के अखाड़े में दिखाई देंगे. दोनों खिलाड़ी हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं. बजरंग पूनिया ने कहा कि बीजेपी की आईटी से आज कह रही है कि हमारा मकसद तो राजनीति करना था, लेकिन जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी के अलावा सभी पार्टियां हमारे साथ थीं. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करेंगे. ग्राउंड पर रहकर काम करेंगे. जब विनेश फाइनल में गई तब पूरा देश खुश था, लेकिन अगले दिन जो घटना हुई उसके बाद एक आईटी सेल खुश थी.
कांग्रेस का हाथ थामने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरी उतरूं, ऐसी कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं. बुरे समय में पता लगता है कि कौन आपके साथ है. मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं ऐसी पार्टी से जुड़ी हूं जो महिलाओं की पीड़ा समझती है. हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को असहाय समझती है. जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तब बीजेपी छोड़ हर पार्टी ने हमारा साथ दिया. आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रही हूं. विनेश ने कहा कि जो लड़ाई थी वो जारी है, हम वो लड़ाई भी हम जीतेंगे. हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे.
दोनों खिलाड़ियों ने देश का दिल जीता है: के सी वेणुगोपाल
ओलंपिक रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ली है। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदयभान ने दोनों के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल, पार्टी के नेता दीपक बावरिया और पवन खेड़ा भी मौजूद थे। इस मौके पर महासचिव के सी वेणुगोपाल ने विनेश और बजरंग का स्वागत करते हुए कहा कि यह कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है। इन दोनों खिलाडियों ने देश का दिल जीता है।
