20.3 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeग्लैमरइधर एंटीलिया में हो रही थी गणेश पूजा, उधर अंबानी की बड़ी...

इधर एंटीलिया में हो रही थी गणेश पूजा, उधर अंबानी की बड़ी बहू की बहन स्विमसूट में आईं नजर

Published on

एंटीलिया में इस बार बड़े ही जोर-शोर के साथ गणेश चतुर्थी पर्व को मनाया गया। ये मौका इसलिए खास था क्योंकि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद का ये पहला फेस्टिवल था। इस दौरान अंबानी परिवार ने भी ये सुनिश्चित किया कि पूरा फोकस उनकी नई बहुरानी पर रहे। हालांकि, ये अलग बात है कि इंटरनेट पर शेयर्ड फोटोज से अटेंशन बटोरने के मामले में अरबपति खानदान की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता ज्यादा आगे रहीं।

अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने ऐसे-ऐसे फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें उनका ग्लैमर बस देखते ही बन रहा है। इनमें से कुछ में वो ड्रेस, तो कुछ में स्कर्ट-टॉप सेट और स्विमसूट पहनी दिख रही हैं। (सभी तस्वीरें: dmjatia)

स्लिट स्कर्ट और ट्यूब टॉप में फ्लॉन्ट किया फिगर
दीया ने अपनी ग्रीस ट्रिप पर एक से बढ़कर एक फैशनेबल लुक्स दिखाए और उनकी तस्वीरें सबके साथ साझा कीं। इस तस्वीर में आप उन्हें ब्लैक कलर की स्लिट स्कर्ट और ट्यूब टॉप के सेट में देख सकते हैं। ग्लैमर और क्लास के इस परफेक्ट मिक्स में दीया अपने स्लिम-फिट फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

नीला समंदर और रेड फायरी लुक
ग्रीस के समंदर और सफेद इमारतों को बैकग्राउंड में लेते हुए दीया ने बेहद दिलकश तस्वीरें क्लिक करवाईं। प्लंजिंग नेकलाइन और कटआउट डीटेल वाली फिगर हगिंग ड्रेस में श्लोका की बहन का रेड फायरी लुक एक झटके में दिल जीत ले गया। ये ऐसी ड्रेस है, जो किसी को भी ग्लैमरस अवतार दे दे।

डोरी वाला जंपसूट पहन बढ़ा दी धड़कन
दीया के लगभग हर हॉलिडे अटायर में कोई न कोई ऐसा एलिमेंट जरूर था, जो उनकी अपीयरेंस में ऊम्फ फैक्टर जोड़ रहा था। और उनका जंपसूट भी इससे अछूता न रहा।अंबानी की इस रिश्तेदार ने ब्रॉन्ज शेड का जंपसूट वेयर किया था, जिसका टेक्सचर रोप वीव्स जैसा था। इसमें पीछे बैकलेस डिजाइन देते हुए डोरी डीटेल थी, जो हॉटनेस के एलिमेंट को जोड़कर धड़कन बढ़ा गई।

स्विमसूट में ढाया कहर
समंदर के पानी और धूप की किरणों का मजा लेती दीया का ये लुक भी फैशन गोल्स दे गया। पैरट ग्रीन कलर का स्विमसूट और हरे रंग के अलग-अलग शेड्स वाला श्रग कमाल का लग रहा था। ऊपर से उन्होंने जिस तरह से फोटोज के लिए पोज दिया, वो तो गजब ही ढा गया।

शॉर्ट कपड़ों भी लगे स्टील वर्दी
दीया मेहता की ग्रीस ट्रिप के दौरान की पिक्स में कुछ ऐसे शॉर्ट कपड़ों में भी दिखीं, जो स्टील वर्दी थे। इस पिक में आप उन्हें एक तरफ शर्ट स्टाइल की मिनी ड्रेस, तो दूसरी तरफ हॉट शॉर्ट्स एंड पेपलम ट्यूब टॉप में देख सकते हैं। इन्हें दीया ने जिस तरह से स्टाइल किया था, वो टोटल फैशन गोल्स था।

Latest articles

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

Mangal Gochar 2025:इन 3 राशियों की चमकेगी क़िस्मत धन करियर और सेहत में होगा ज़बरदस्त सुधार

Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज 30 जून 2025 को रात...

लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपाललापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण...

More like this