13.9 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यइसमें कुछ भी गलत नहीं... नसीम सोलंकी पर फतवे को लेकर सपा...

इसमें कुछ भी गलत नहीं… नसीम सोलंकी पर फतवे को लेकर सपा नेता फखरुल हसन ने क्या कहा

Published on

लखनऊः

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने उत्तर प्रदेश की सीसामऊ सीट के विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है, जो पार्टी की विचारधारा का एक अभिन्न हिस्सा है। फखरुल हसन चांद ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी जेल में बंद हैं, भाजपा सरकार द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाए गए हैं। भाजपा ने जुल्म और ज्यादती करते हुए उनके खिलाफ झूठे मुकदमे लगाए। अब वह उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं। नसीम सोलंकी मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर और गुरुद्वारे जा रही हैं, क्योंकि ईश्वर एक है और वह सभी जगह प्रार्थना कर रही हैं कि उन्हें जीत और इंसाफ मिले।

Trulli

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी नफरत और बंटवारे की राजनीति करती है। भाजपा के नेता “बंटोगे तो कटोगे” जैसे नारे लगाते हैं, जबकि समाजवादी लोग सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी किया है। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि नसीम सोलंकी शरीयत की मुजरिम हैं। उन्हें तौबा करना चाहिए और दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा वर्जित है। अगर कोई अपनी इच्छा से ऐसी पूजा करता है तो उस पर सख्त नियम लागू होते हैं। अगर महिला ने अनजाने में ऐसा किया है, तो वह शरिया की नजर में दोषी है और उसे पश्चाताप करना चाहिए। दरअसल, नसीम सोलंकी ने दीपावली के दिन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद उन्होंने दीप भी जलाए थे। शिव मंदिर में जलाभिषेक और दीप दान का वीडियो वायरल होने के बाद उन पर सवाल उठाए गए।

Latest articles

Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों में मुंगेर जिले की बहुचर्चित तारापुर...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...