426 रन, 44 चौके-10 छक्के, यशवर्धन दलाल ने रचा इतिहास, घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार

सुलतानपुर

हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने मुंबई के खिलाफ 426 रन की जबरदस्त पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में यशवर्धन ने अपनी इस मैराथन पारी में 44 चौकों और 10 छक्के भी लगाए। दिन का खेल खत्म होने के बाद दलाल क्रीज पर मौजूद थे। स्टंप्स तक हरियाणा का स्कोर 732/8 हो चुका है।।

तोड़ा समीर रिजवी का रिकॉर्ड
अब यशवर्धन दलाल कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में 312 रन बनाए थे।

सलामी जोड़ी के बीच शानदार साझेदारी
गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। यशवर्धन दलाल और अर्श रंगा (151) की सलामी जोड़ी ने 410 रन जोड़े और अपने-अपने शतक पूरे किए। अर्श रंगा को अथर्व भोसले ने आउट किया, लेकिन यशवर्धन दलाल दूसरे छोर से आक्रामक बने रहे, जिससे उनकी टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक आठ विकेट पर 732 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की। मुंबई के लिए अथर्व भोसले ने 58 ओवर में 129 रन देकर 5 विकेट लिए।

अंडर-23 टूर्नामेंट है कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट की एक प्रतिष्ठित ट्रॉफी है। यह टूर्नामेंट मुख्यतः भारतीय अंडर-23 क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए होता है और इसका उद्देश्य उभरते हुए खिलाड़ियों की खोज करना है। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की शुरुआत 1970 के दशक में हुई थी। पहले इसे अंडर-22 खिलाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया था। बाद में इसे अंडर-23 स्तर पर आयोजित किया जाने लगा।

इस टूर्नामेंट ने देश को दिए कई स्टार्स
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी ने कई महान भारतीय क्रिकेटरों को उभरने का मौका दिया है, जैसे कि राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और एमएस धोनी सरीखे दिग्गजों ने इस टूर्नामेंट के माध्यम से घरेलू क्रिकेट में अपना प्रदर्शन दिखाया और बाद में भारतीय राष्ट्रीय टीम में चयनित हुए। इस टूर्नामेंट में विभिन्न राज्य और क्षेत्रीय टीमों के बीच प्रथम श्रेणी के मैच होते हैं। इसमें 4 दिवसीय मैचों का आयोजन किया जाता है, जिससे खिलाड़ियों को लंबे प्रारूप में खेलने का अनुभव प्राप्त होता है।

About bheldn

Check Also

दो शतक और फिर लगातार दो डक… हीरो से अचानक जीरो, संजू सैमसन के बल्ले को किसकी नजर लगी

सेंचुरियन टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में लगातार दो शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाने वाले …