17.5 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeभोपालसामने आया सौरभ शर्भा का अपॉइंटमेंट लेटर, परिवहन विभाग में दो साल...

सामने आया सौरभ शर्भा का अपॉइंटमेंट लेटर, परिवहन विभाग में दो साल के लिए मिली थी अस्थाई नियुक्ति, जानें क्या लिखा है

Published on

ग्वालियर

मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के मामले में हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं। काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र सामने आया है। यह नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल लेटर के अनुसार, सौरभ शर्मा की नियुक्ति अस्थाई तौर पर दो साल के लिए हुई थी। नियुक्ति पत्र समाने आने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है।

क्या है वायरल लेटर में
सोशल मीडिया में वायरल लेटर के अनुसार, पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का नियुक्ति आदेश 29 अक्टूबर, 2016 को जारी किया था। जहां परिवहन विभाग में सौरभ की दो साल की अवधि के लिए अस्थाई नियुक्ति मिली थी। सौरभ की नियुक्ति का यह आदेश तत्कालीन परिवहन आयुक्त शैलेंद्र श्रीवास्तव ने जारी किया था। यह लेटर ग्वालियर से मिला है। बता दें कि सौरभ शर्मा मूल रूप से ग्वालियर का ही रहने वाला है।

पिता के मौत के बाद मिली थी अनुकंपा नियुक्ति
दरअसल, सौरभ शर्मा को उसके पिता डॉ. राकेश कुमार शर्मा के निधन के बाअद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उसके पिता स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थे जबकि सौरभ शर्मा को परिवहन विभाग में नियुक्ति दी गई थी। लेटर में लिखा है कि अनुकंपा नियुक्ति के पश्चात यह पाया जाता है कि संबंधित व्यक्ति सरकारी सेवा में रखे जाने के योग्य नहीं है तो उसे दी गई अनुकंपा नियुक्ति समाप्त हो जाएगी।

करोड़ों की संपत्ति मिली
भोपाल के करोड़पति आरटीओ पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां सबसे पहले लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था। उसके बाद ईडी और इनकम टैक्स भी कार्रवाई कर रही हैं। धनकुबेर सौरभ के पास अभी तक की कार्रवाई में 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। इनमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से लेकर 23 करोड़ की अन्य संपत्तियों और 6 करोड़ की एफडी शामिल है।

सौरभ शर्मा इन दिनों विदेश में है। सौरभ शर्मा के आवास और उसके परिजनों के यहां एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। सौरभ शर्मा रेड पड़ने से पहले ही दुबई चला गया था। सौरभ शर्मा ने 2023 में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...