इंदौर,
मध्य प्रदेश के इंदौर में IIT कैंपस में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार रात की है, जब छात्र के दोस्तों ने उसे होटल में खाना खाने चलने के लिए कहा, लेकिन वह कमरे में ही रुक गया. दोस्तों के लौटने पर वह फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना सिमरोल थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र रोहित तेलंगाना का रहने वाला था और IIT इंदौर में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिमरोल पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सहायक उपनिरीक्षक रायमल सिंह कनवासिया के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
ऑनलाइन बैटिंग की लत का शक
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे ऑनलाइन बैटिंग की लत एक संभावित कारण के रूप में सामने आया है. हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और उसकी कॉल डिटेल्स व अन्य गतिविधियों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि रोहित के दोस्तों और परिवार से पूछताछ के बाद आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा.
परिवार और दोस्तों की प्रतिक्रिया
हालांकि, शुरुआती जांच में तनाव और ऑनलाइन गेमिंग व बैटिंग की लत का पहलू उभरकर सामने आया है. वहीं, रोहित के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोस्तों ने बताया कि वह पढ़ाई में अच्छा था और सामान्य दिनों में खुशमिजाज रहता था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी तथ्य सामने आने की उम्मीद है.