17.5 C
London
Thursday, July 31, 2025
HomeभोपालMP: 5 रुपए में भरपेट भोजन देने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद,...

MP: 5 रुपए में भरपेट भोजन देने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद, सीहोर में संचालक ने बताई ये वजह

Published on

सीहोर,

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गरीबों को 5 रुपए में भरपेट भोजन देने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद हो गई है. लंबे समय से अनुदान राशि का भुगतान नहीं होने से संचालक ने रसोई केंद्र पर ताला जड़ दिया है. वहीं, रोजाना भरपेट भोजन के लिए आने वाले गरीब मजदूर लोग परेशान हैं.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2017 में गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद को 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध हो रहा था.

लेकिन अब केंद्रीय मंत्री के गृह जिले में इस योजना ने दम तोड़ दिया है. गरीबों को 5 रुपए में भरपेट भोजन देने वाली योजना बंद हो गई है. रसोई संचालक को लंबे समय से अनुदान की भुगतान राशि नहीं मिलने से योजना को बंद करना पड़ा और रसोई केंद्र पर ताला जड़ना पपड़ा. लंबे समय से यह रसोई सीहोर में बंद है. वही,ं ऐसा भी बताया जा रहा है कि सीहोर में यह योजना बंद पड़ी है. उसके बाद भी खाद्य आवंटन किया गया है.

मामले को लेकर रसोई संचालक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भुगतान नहीं होने से रसोई बंद कर दी है. 19 जून 2024 को रसोई को बंद कर दिया था, क्योंकि डेढ़ साल से योजना की राशि का भुगतान नहीं हुआ था. रसोई को बंद करते समय नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी अवगत कराया था. अभी तक रसोई बंद है.

वहीं, कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि यह सरकार की सरकार ही महत्वपूर्ण योजना है. इसको दोबारा शुरू जल्दी कराया जाएगा. नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया है. साथ ही रसोई केंद्र बंद होने के बावजूद खाद्य का आवंटन हो रहा है तो इसकी जांच भी कराई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...