गुना
मध्यप्रदेश के एक विधायक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ही भड़क उठे। सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से विधायक ने दो टूक बात कह दी। गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि कोई ये न सोचे कि हमें जेब में या मुंह में रख लेंगे…। कार्यक्रम में एक वक्ता ने मंच पर उपस्थित सभी नेताओं का नाम लिया लेकिन विधायक शाक्य का नाम नहीं लिया। इससे पन्नालाल शाक्य गुस्सा हो उठे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में विधायक की खरी खरी सुन लोग अवाक रह गए। खुद सिंधिया भी चुपचाप उनकी बात सुनते रहे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में कार्यक्रम में तीन बिजली सब स्टेशनों का लोकार्पण किया। बड़ी संख्या में आमजनों की मौजूदगी में उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए वोटर्स का आभार माना। सिंधिया ने विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया।
गेहूंखेड़ा में बिजली सब स्टेशनों के इस लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सिंधिया के समक्ष कई मांगें रखीं। इस दौरान वक्ता ने मंच पर मौजूद विधायक पन्नालाल शाक्य को छोडकर अन्य सभी नेताओं का नाम लिया। इस बात से शाक्य नाराज हो गए। विधायक पन्नालाल शाक्य ने किसी का नाम लिए बिना चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि कोई ये न समझे कि हमें अपनी जेब में या मुंह में रख लेगा। कोई ऐसा करने की सोचता है तो अंजाम भी देखने को तैयार रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अतापी और वतापी नामक राक्षसों की कहानी सुनाई।
विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा-
मेरा केवल यही निवेदन है कि मैं ढाई लाख लोगों और महाराज साहब का प्रतिनिधि हूं। कोई यह समझने की गलती न करे कि हमें जेब में या मुंह में रख लेंगे…।