23.7 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeभोपालएमपी भाजपा के जिलाध्यक्षों की नामों पर फिर मंथन, कटेंगे कई वायरल...

एमपी भाजपा के जिलाध्यक्षों की नामों पर फिर मंथन, कटेंगे कई वायरल नाम !

Published on

भोपाल•

मध्यप्रदेश में इन दिनों भाजपा के जिलाध्यक्षों के नामों के ऐलान का इंतजार चल रहा है। रोजाना कार्यकर्ता व नेता इस उम्मीद में रहते हैं कि शायद आज जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान हो जाए। इसी बीच अब नया अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर जो नाम तय हो गए थे अब उनमें से कुछ को बदला जा रहा है। दरअसल यह अब इसलिए हो रहा है कि जिलों में पार्टी के अंदर और सार्वजनिक रूप से विरोध के स्वर न उठे। इसे लेकर पार्टी सामंजस्य के साथ जिनके नाम फाइनल हो रहे हैं उन्हें ही हरी झंडी देगी।

वायरल होने वाले नाम कटेगें- सूत्र
सूत्रों की मानी जाए तो तय हो चुके जिला अध्यक्षों में से कुछ के नाम सोशल मीडिया और आम चर्चा के दौरान सार्वजनिक हो गए हैं। इनमें से कुछ के नाम पर जिलों में विरोध होना शुरू हो गया है जो प्रदेश संगठन से लेकर केन्द्रीय संगठन तक के पास पहुंच गया है। पार्टी किसी भी सूरत में जिला अध्यक्षों की घोषणा के याद किसी भी तरह का पार्टी के अंदर विरोध नहीं चाहती है। इसलिए अब इन नामों पर फिर से विचार हो रहा है। इसके चलते अब तक जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

विरोध की स्थिति से बचने की कोशिश
यह भी अब तक तय नहीं हो सका है कि सभी जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान भोपाल से किया जाए या जिला पर्यवेक्षकों के जरिए जिलों में जाकर करवाया जाए। पार्टी को यह भी आशंका है कि जिलों में यदि पर्ववेक्षकों ने नाम का ऐलान किया तो यहीं पर विरोध न हो जाए। इसलिए कुछ ऐसा प्लान बनाया जा रहा है ताकि घोषणा के बाद विरोध की स्थिति न बने।

जिला चुनाव प्रभारी ही करेंगे जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा
जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा को लेकर भी पार्टी नया तरीका ढूंढ रही है। जिन नेताओं को जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा था उन्हीं के माध्यम से जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा भी करवाई जा सकती है। जैसे-जैसे नाम तय होंगे, जिलों के चुनाव प्रभारी इसकी घोषणा प्रदेश भाजपा संगठन की अनुमति के बाद उसी तरह से करेंगे जैसे उन्होंने मंडल अध्यक्षों की घोषणा की थी। इसकी वजह यह भी बताई जा रही है कि कई जिलों में सहमति नहीं बन रही है उस दिशा में जहां पर नाम फाइनल हो गया है वहां घोषणा कर दी जाए।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...