24 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराज्य'मैं एक बड़ी सौगात लेकर आया हूं...', कश्मीर के सोनमर्ग में टनल...

‘मैं एक बड़ी सौगात लेकर आया हूं…’, कश्मीर के सोनमर्ग में टनल उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

Published on

सोनमर्ग,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल एकदम प्रसन्न हो जाता है. 2 दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी.”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं. कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था. ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी. आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है. यानी जम्मू-कश्मीर की, लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है.

उन्होंने कहा कि सोनमर्ग टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी. इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं. आने वाले दिनों में रेल और रोड कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं. अब तो कश्मीर वादी रेल से भी जुड़ने वाली है. मैं देख रहा हूं कि इसको लेकर भी यहां जबरदस्त खुशी का माहौल है.

‘हर काम का एक समय होता है…’
नरेंद्र मोदी ने कहा, “केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था. मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है. आप पक्का मानिए, ये मोदी है वादा करता है, तो निभाता है. हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की अवाम को जाता है. ये नए जम्मू-कश्मीर का एक नया दौर है. अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं. रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है.”

‘हर देशवासी 2047 तक…’
नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत, तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है. हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है. ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छूटे.” उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी बीते 10 साल में एक से बढ़कर एक शैक्षणिक संस्थान बने हैंस इसका बहुत बड़ा फायदा यहां के हमारे नौजवानों को हुआ है.प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर तो अब टनल का, ऊंचे-ऊंचे पुलों का, रोप-वे का हब बनता जा रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची टनल्स यहां बन रही हैं, दुनिया के सबसे ऊंचे रेल-रोड ब्रिज, दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन यहां बन रही है.

‘कश्मीर भारत का ताज है…’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कश्मीर भारत का ताज है, इसलिए मैं चाहता हूं कि ये ताज और सुंदर है. इसलिए मुझे खुशी होती है कि इस काम में यहां के नवजवानों, बुजुर्गों और बेटे-बेटियों का साथ मिल रहा है. मैं आपको फिर भरोसा दिलाता हूं, मोदी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा. आपके सपनों के रास्ते में आने वाली हर बाधा को हटाएगा.”

Latest articles

मंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर’ का शुभारंभ

भेल भोपालमंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर'...

स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भेल भोपालस्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि,भेल क्षेत्र में भारतीय संत, योगी...

पर्यावरण को बचाना हम सब का कर्तव्य है- रंजन कुमार— बीएचईएल हरिद्वार में पर्यावरण जागरूकता माह का समापन

हरिद्वारपर्यावरण को बचाना हम सब का कर्तव्य है- रंजन कुमार— बीएचईएल हरिद्वार में पर्यावरण...

India vs Bangladesh: रोहित-विराट के फैंस को लगा झटका भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Bangladesh: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों...

More like this

MP Weather Update:MP में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट आज 4 ज़िलों में बहुत तेज वर्षा की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार...

MP Laptop Yojana: एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी 4 जुलाई को CM मोहन यादव देंगे लैपटॉप के ₹25000

MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक...