17.5 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeभोपालसागर में पहली बार 2 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, बीजेपी ने जारी...

सागर में पहली बार 2 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला मौका

Published on

भोपाल

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 12 और जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कुल 32 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई है। खास बात यह है कि सागर जिले को दो हिस्सों में बांटकर दो अध्यक्ष बनाए गए हैं। कटनी और बालाघाट में पुराने अध्यक्षों को ही दोबारा मौका दिया गया है। मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा की पसंद का भी ध्यान रखा गया है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 12 जिलों के अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। इससे पहले दो और 18 जिला अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी थी। अब तक कुल 32 जिलों के अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। सागर जिले को दो भागों में बांटकर श्याम तिवारी को सागर और रानी पटेल कुशवाहा को सागर ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है। रानी पटेल कुशवाहा सागर ग्रामीण की पहली महिला जिला अध्यक्ष हैं।

2 जिलाध्यक्षों को दोबारा मौका
तीसरी सूची में दो जिला अध्यक्षों को दोबारा नियुक्त किया गया है। कटनी में दीपक टंडन सोनी और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे को फिर से जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले सोमवार को जारी हुई 18 जिला अध्यक्षों की सूची में भी 9 पुराने अध्यक्षों को ही दोबारा मौका दिया गया था। इस तरह अब तक कुल 11 जिला अध्यक्षों को रिपीट किया गया है।

दिग्गजों की पसंद का रखा गया है ख्याल
जिला अध्यक्षों के चयन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पसंद को महत्व दिया गया है। मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन शहर में संजय अग्रवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उज्जैन शहर और ग्रामीण, दोनों जिलों के अध्यक्ष मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। विदिशा में शिवराज सिंह चौहान की पसंद महाराज सिंह दांगी को कमान दी गई है। वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो में आने वाले पन्ना और छतरपुर में दोनों अध्यक्षों को रिपीट किया गया है। शिवपुरी में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए जसमंत जाटव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जिन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था।

सागर – श्याम तिवारी
दमोह- श्याम शिवहरे
अनूपपुर- हीरा सिंह श्याम
शाजापुर- रवि पांडे
बालाघाट रामकिशोर कांवरे
सागर ग्रामीण- रानी पटेल कुशवाहा
ग्वालियर नगर-जयप्रकाश राजोरिया
कटनी- दीपक टंडन सोनी
सिंगरौली-सुंदर शाह
जबलपुर नगर- रत्नेश सोनकर
डिंडौरी- चमरू नेताम
दतिया- रघुवीर शरण कुशवाहा

इससे पहले रविवार को उज्जैन नगर और विदिशा जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई थी। सोमवार को 18 और जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए थे।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...

हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के साथ जाने की सुविधा

भोपाल।हज जाने वाले 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिल सकेगी सहयात्री के...