कोलकाता,
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए. टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 133 रनों का आसान टारगेट मिला.
अर्शदीप और वरुण के आगे इंग्लैंड टीम पस्त
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अर्शदीप सिंह शुरुआत से ही इंग्लिश टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए. उन्होंने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया.
इस तरह इंग्लैंड टीम ने 17 रनों पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया मगर कप्तान जोस बटलर ने टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार पहुंचाया. यहां आते ही स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर 65 रनों पर चौथा झटका दिया.
इन सबके बीच बटलर ने 34 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. आखिर में बटलर 44 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. आखिर में इंग्लैंड टीम 132 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं.
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 2 विकेट लेते ही अर्शदीप ने इतिहास रच दिया है. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए. अर्शदीप ने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.
सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले भारतीय
97 विकेट – अर्शदीप सिंह (61 मैच)
96 विकेट – युजवेंद्र चहल (80)
90 विकेट – भुवनेश्वर कुमार (87)
89 विकेट – जसप्रीत बुमराह (70)
89 विकेट – हार्दिक पंड्या (110)