9.9 C
London
Friday, January 16, 2026
Homeराजनीति'तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो...', सपा सांसद की टिप्पणी पर...

‘तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…’, सपा सांसद की टिप्पणी पर बीजेपी बोली- देश से माफी मांगो

Published on

नई दिल्ली,

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया है. इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने सपा सांसद रामजी लाल पर तीखा पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए जो औरंगजेब को हीरो मान रहे हैं.

सबसे पहले ये जानिए कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने क्या कहा था? उन्होंने कहा था कि बीजेपी के लोगों का ये तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का DNA है. रामजी लाल ने कहा कि ‘मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था’. उन्होंने कहा कि ‘मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते?’

कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहेः मनोज तिवारी
रामजी लाल सुमन के इस बयान पर बीजेपी का गुस्सा फूटा है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए जो औरंगजेब को हीरो मान रहे हैं. औरंगजेब देश का शत्रु था. हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं, देश के मुसलमान हमारे हैं.

ऐसे अपवित्र शब्द अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्यः पीपी चौधरी
बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि राज्यसभा में सपा सांसद की मेवाड़ के शूरवीर के प्रति अमर्यादित टिप्पणी ने हमारे इतिहास को अपमानित किया है, लोकतंत्र के पावन मंदिर में ऐसे अपवित्र शब्द अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य हैं.

समस्त हिंदू समाज का घोर अपमानः संजीव बालयान
बीजेपी नेता संजीव बालयान ने रामजी लाल सुमन पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि धिक्कार है, तुष्टिकरण की सभी हदें पार करके सपा नेता रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में ‘महान वीर राणा सांगा’ को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है. सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.

बेशर्मी और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पारः राजकुमार चाहर
बीजेपी के सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने बेशर्मी और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार कर दीं. बाबर औरंगजेब के पक्ष में संसद में बयान देकर वह महावीर शूरवीर योद्धा राणा सांगा का अपमान कर रहे हैं. ये राजपूत समाज के साथ पूरे राष्ट्र का अपमान है, समस्त वीर लड़ाकों और योद्धाओं का अपमान है, जो मुगलों से लड़े थे. उन्होंने कहा कि ये हैं समाजवादी पार्टी के विचार.

Latest articles

भेल कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन

भेल भोपाल।भेल संघर्षशील संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के तत्वावधान में भेल के गेट नं....

हाउसिंग बोर्ड लाएगा 9 नई आवासीय योजनाएं

भोपाल।राजधानी में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबर है। मध्यप्रदेश...

ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन की टक्कर में 5 की मौत

भोपाल।भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके...

भोपाल का स्कूल संचालक ड्रग तस्करी में गिरफ्तार

भोपाल।भोपाल में सेंट माइकल स्कूल और सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी का संचालक अबान शकील...

More like this

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नियुक्ति पत्र प्रदान

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) का दौरा कर 10 जनवरी...

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन- अत्याधुनिक उपकरण-हथियारों और युद्ध करने...