8.7 C
London
Friday, October 24, 2025
HomeभोपालMP: प्रेमिका के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने ट्रेन से कटकर...

MP: प्रेमिका के प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, युवती पर FIR दर्ज

Published on

ग्वालियर,

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेम संबंध में प्रताड़ित एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच के बाद युवक की प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. यह घटना ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना इलाके की है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, 23 फरवरी को गोला का मंदिर थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी. मृतक की पहचान किला गेट निवासी यश गौतम के रूप में हुई. पुलिस ने पहले सामान्य मामला समझकर जांच शुरू की, लेकिन गहराई से पड़ताल करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जांच में पता चला कि यश गौतम पिछले दो महीने से नूरगंज निवासी सपना नाम की युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था.

प्रेमिका की प्रताड़ना बनी आत्महत्या की वजह
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सपना अक्सर यश को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी. वह उस पर अपने साथ ही रहने का दबाव बनाती थी और कई बार यश व उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती थी. लगातार दबाव और धमकियों से परेशान होकर यश ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर अपनी जान दे दी.

पुलिस की जांच और आरोपी पर मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि यश गौतम ने अत्यधिक मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की. जांच में यह भी सामने आया कि सपना ने यश का मोबाइल अपने पास रख लिया था, जिससे वह किसी से संपर्क भी नहीं कर पा रहा था. यश के परिवार ने भी सपना पर प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. मामले में सपना के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...