एचएमएस के प्रतिनिधिमंडल ने की जीएम से मुलाकात

भेल भोपाल।

हेस्टू एचएमएस के वरिष्ठ सचिव हेमंत कुमार सिंह के नेतृत्व में केटीयू एवं यूएमएस का प्रतिनिधि मंडल टीसीबी के महाप्रबंधक रूपेश तेलंग से मिला। उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में जितेंद्र सक्सेना, संजय गुप्ता, छोटे लाल कोरी,आरएस अरोरा, व्हीएस चाहर, सलाउद्दीन खान, नितिन दुबे,संतोष साहू, घनश्याम बोवडे,सनातन परिदा, रामनारायण गोंड एवं रमेश पटेल शामिल थे।

About bheldn

Check Also

सरकारी स्कूल के बच्चों को नि:शुल्क किताबें वितरित कीं

भेल भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद नगर में स्कूल चलें …