8.6 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeभोपाल16 साल पहले हुआ था फर्जी एनकाउंटर, डीएसपी व हेड कांस्टेबल को...

16 साल पहले हुआ था फर्जी एनकाउंटर, डीएसपी व हेड कांस्टेबल को CBI ने किया था गिरफ्तार, अब कोर्ट ने भी सुनाया फैसला

Published on

नीमच:

बहुचर्चित बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। पन्ना डीएसपी ग्लेडविन एडवर्ड कार और हेड कांस्टेबल नीरज प्रधान की जमानत याचिका को इंदौर जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने खारिज कर दिया है। दोनों ने 4 अप्रैल को बेल के एप्लिकेशन डाली थी। कोर्ट ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका रद्द कर दी है।

दरअसल, सीबीआई दिल्ली यूनिट-1 ने दोनों को 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। एक दिन की रिमांड के बाद दोनों को सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया था। इनके खिलाफ सीबीआई ने आईपीसी की धारा 307, 353, 332 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत केस दर्ज किया है। दोनों पर आरोप है कि फर्जी एनकाउंटर में किसी अन्य व्यक्ति को मार दिया था।

16 साल बाद सीबीआई को मिला ब्रेक थ्रू
बता दें कि सीबीआई को बंशी गुर्जर मामले में 16 साल बाद बड़ा ब्रेक थ्रू मिला है। सीबीआई ने उस व्यक्ति की पहचान कर ली है, जिसे 2009 में बंशी गुर्जर बताकर मार दिया था। हालांकि, सीबीआई ने मृतक का नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किया है। पहचान के बाद सीबीआई ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। खबर फैलते ही मामले में कई पुलिस अधिकारी अंडर ग्राउंड हो गए।

जांच के दायरे में ये अधिकारी
बड़वानी एएसपी अनिल पाटीदार, पीथमपुर सीएसपी विवेक गुप्ता, इंदौर क्राइम ब्रांच एसीपी मुख्तियार कुरैशी और सेवानिवृत्त टीआई पीएस परमार सहित कई अधिकारी फरार बंशी गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर में जांच के दायरे में हैं। ऐसे में ये सभी जांच ओपन होने पर अधिकारी भूमिगत हो गए है। तो कुछ अधिकारी लंबे अवकाश पर चले गए। कुछ बिना सूचना के गायब हैं। इनके मोबाइल भी बंद हैं। संबंधित जिलों के एसपी भी इनके बारे में जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। फर्जी एनकाउंटर में कुल 24 लोगों के नाम शामिल हैं, इनमें से 13 पुलिसकर्मी जांच के दायरे में है।

ऐसे हुआ था मामला उजागर
26 मार्च 2011 को जावरा-नयागांव फोरलेन पर भरभड़िया फंटे के पास एक शव मिला था। पहचान राजस्थान के मोतीपुरा निवासी तस्कर घनश्याम धाकड़ के रूप में हुई। परिजनों ने भी पुष्टि की। लेकिन 25 सितंबर 2012 को घनश्याम भी जिंदा मिला। उसे राजस्थान के कनेरा गांव से गिरफ्तार किया गया। घनश्याम धाकड़ ने ही बताया था कि खुद को मृत दिखाने का आइडिया बंशी गुर्जर ने उसे दिया था। घनश्याम ने ही बताया था कि बंशी गुर्जर भी जिंदा है। घनश्याम के इस बयान के बाद मानो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, क्योंकि बंशी गुर्जर के एनकाउंटर में तत्कालीन नीमच एसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों ने वाहवही लूटी थी। इनाम भी हासिल किया था, लेकिन घनश्याम के बयान के बाद पूरा मामला ही फर्जी निकला।

जनहित याचिका में की थी सीबीआई जांच
बंशी गुर्जर के एनकाउंटर का राज खोलने के बाद उसे 20 दिसंबर 2012 को उज्जैन के दानीगेट से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पहले जांच सीआईडी को सौंपी गई, लेकिन विभागीय मिलीभगत से जांच आगे नहीं बढ़ पाई। इसके बाद उज्जैन के गोवर्धन पंड्या और नीमच के मूलचंद खींची ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई। नवंबर 2014 में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए।

मृतक की पहचान के बाद कार्रवाई तेज हुई
करीब 14 से 15 से सीबीआई की दिल्ली टीम बंशी गुर्जर की जगह मारे गए व्यक्ति की पहचान में जुटी थी। बताया जा रहा बीते कुछ दिन पूर्व ही बंसी की जगह मारे गए व्यक्ति की पहचान हुई, इसके बाद से कार्रवाई में तेजी आई है और इंदौर से तत्कालीन रामपुरा टीआई ग्लेडविन एडवर्ड और नीमच से तत्कालीन प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान को गिरफ्तार किया।

 

Latest articles

जीभ का कैंसर (Tongue Cancer): क्या यह पूरी तरह ठीक हो सकता है? स्टेज-1 के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज!

Tongue Cancer: अक्सर हम जीभ पर होने वाले छालों या निशानों को साधारण समझकर...

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

More like this

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

दादाजी धाम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा

भोपाल।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में...

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...