9.9 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeअमेरिका-चीन में हुआ घमासान तो भारत को होगा बहुत बड़ा नुकसान, किसने...

अमेरिका-चीन में हुआ घमासान तो भारत को होगा बहुत बड़ा नुकसान, किसने की है यह भविष्यवाणी?

Published on

नई दिल्ली:

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ 84% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। माना जा रहा है कि इन दो देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का फायदा भारत को मिल सकता है। लेकिन जानकारों का कहना है कि अगर अमेरिका और चीन की इकॉनमी मंदी में फंसी तो इसका भारत पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। यह असर ट्रंप के टैरिफ से भी ज्यादा खतरनाक होगा। भारत के लिए इसकी भरपाई कर पाना मुश्किल होगा। इसकी वजह यह है कि चीन भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है जबकि अमेरिका दूसरे नंबर पर है। यह चेतावनी अर्थशास्त्री स्वामीनाथन अय्यर ने दी है।

अय्यर ने बताया कि अगर अमेरिका और चीन में बड़ी मंदी आती है, तो पूरी दुनिया पर इसका असर होगा। भारत पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा। यह असर ट्रंप के टैरिफ के असर से कहीं ज्यादा होगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप की टैरिफ योजनाओं से सप्लाई चेन बाधित होगी, आर्थिक विकास धीमा होगा और दुनिया की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मचेगी। अय्यर ने ट्रंप के इस दावे को भी खारिज कर दिया था कि टैरिफ से अमेरिका एक बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हब बन जाएगा। उन्होंने इसे ‘एक आपदा’ बताया और कहा इससे आर्थिक सुधार के बजाय आर्थिक नुकसान होगा।

मंदी की आशंका
ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में 90 दिन की मोहलत दी है। गोल्डमैन सैश ने अमेरिकी मंदी के अपने पूर्वानुमान को कम कर दिया है। लेकिन, उसका कहना है कि सरकारी नीतियों को लेकर अनिश्चितता के कारण इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट आएगी। वहीं, जेपी मॉर्गन ने अपना सतर्क रुख बरकरार रखा है। बैंक ने कहा है कि अमेरिका में मंदी की आशंका अब भी ज्यादा है। उसने इसका अनुमान 60% पर रखा है।

इस बीच आरबीआई ने इस वित्त वर्ष के लिए अपने जीडीपी ग्रोथ के पूर्वानुमान को 6.7 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया है। मूडीज एनालिटिक्स ने भी भारत के ग्रोथ के अनुमान में कटौती करते हुए 6.1% कर दिया है। यह मार्च में किए गए पिछले पूर्वानुमान से 30 आधार अंक कम है। यह कटौती अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ के बाद की गई है। मॉर्गन स्टेनली और नोमुरा जैसे शीर्ष वैश्विक बैंकों के अर्थशास्त्रियों ने पहले चेतावनी दी थी कि भारत और थाईलैंड उन देशों में शामिल हैं जो ट्रंप की टैरिफ योजना से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

नहीं हो पाएगी भरपाई
अय्यर ने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि अमेरिका में मंदी आने वाली है। उन्होंने साथ ही कहा कि चीन भले ही नकारात्मक जीडीपी विकास की रिपोर्ट न करे लेकिन टैरिफ से वह एक बड़ी मंदी का अनुभव करेगा। दोनों देशों के एक साथ नीचे गिरने से वैश्विक अर्थव्यवस्था नीचे आ जाएगी। क्या भारत को चीन के नुकसान से कोई सार्थक लाभ हो सकता है? हमारी मेज पर कुछ टुकड़े गिर सकते हैं>भारत को कपड़ा या निम्न-स्तरीय विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में कुछ फायदा मिल सकता है लेकिन यह वैश्विक मंदी के व्यापक प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

भारत को महंगा पड़ सकता है अमेरिका-चीन ‘सीजफायर’, ड्रैगन के सामने कितने दिन टिक पाएंगे हम!

नई दिल्लीघरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से...

नग्न होकर बुजुर्ग को उकसाने वाली लड़की और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, राजस्थान में ऐसे कर रहे थे गंदी हरकतें

जैसलमेरएक सप्ताह पहले एक कपल जैसलमेर घूमने आया था। सम के धोरों में घूमने...

कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद

हैदराबादलोगों के एक समूह ने हैदराबाद की 'कराची बेकरी' के सामने विरोध प्रदर्शन किया।...