13.2 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeभारत को महंगा पड़ सकता है अमेरिका-चीन 'सीजफायर', ड्रैगन के सामने कितने...

भारत को महंगा पड़ सकता है अमेरिका-चीन ‘सीजफायर’, ड्रैगन के सामने कितने दिन टिक पाएंगे हम!

Published on

नई दिल्ली

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। लेकिन अमेरिका और चीन का टैरिफ सीजफायर इसमें भारतीय बाजार पर भारी पड़ सकता है। दोनों देशों ने एकदूसरे पर हाल में लगाए गए भारी टैरिफ में कटौती की है। यह व्यवस्था आज से लागू हो गई है और 90 दिन तक जारी रहेगी। ऐसी स्थिति में विदेशी निवेशक भारत से पैसा निकालकर एक बार फिर चीन में लगा सकते हैं। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार से भारत निवेशकों के लिए सुरक्षित जगह बन गया था।

सीएलएसए के विश्लेषकों ने कहा है कि चीन और अमेरिका के बीच समझौता होने से भारत का आकर्षण कम हो सकता है। मार्च से भारत का बाजार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला दूसरा बाजार था। व्यापार युद्ध के डर से विदेशी निवेशक भारत में पैसा लगा रहे थे। हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि वे चीन की वापसी की कहानी पर विश्वास नहीं करते हैं। ओम्नीसाइंस कैपिटल के सीईओ डॉ. विकास गुप्ता का कहना है कि चीनी बाजार ने निवेशकों को लंबे समय में कोई फायदा नहीं दिया है।

चीन की समस्याएं
गुप्ता ने कहा कि MSCI चीन ETF (MCHI) 2011 से आज तक लगभग स्थिर है जबकि चीन की GDP बहुत तेजी से बढ़ी है। इससे पता चलता है कि चीन में कंपनियों के वैल्यू बनाने में कुछ समस्या है। कुछ समय के लिए चीन में निवेश बढ़ सकता है लेकिन लंबे समय के लिए चीन में निवेश की संभावना कम है। वहां की इकॉनमी में कई समस्याएं हैं। मसलन चीन पर कर्ज बहुत ज्यादा है, काम करने वाले लोगों की संख्या घट रही है और बैंकों की हालत भी कमजोर है। इन कारणों से FII चीन में निवेश करने से डरेंगे, भले ही टैरिफ कम हो जाए।

वाटरफील्ड एडवाइजर्स के विवेक राजारामन का मानना है कि चीन में कुछ समय के लिए तेजी आ सकती है। चीन में आर्थिक सुधार हो रहा है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में भी अच्छी सफलता पाई है। इससे चीन निवेशकों को आकर्षित कर सकता है। ट्रेड वार के कारण भारत को जो फायदा मिल रहा था, वह अब अमेरिका-चीन डील के कारण कम हो सकता है। इसलिए, कुछ समय के लिए FII का निवेश चीन में बढ़ सकता है।

भारत की मजबूती
लेकिन भारत को अभी कम नहीं आंकना चाहिए। राजारामन ने कहा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी अब भी मजबूत है। FII पिछले कुछ महीनों में वापस आए हैं क्योंकि भारत की करेंसी स्थिर है और बाजार में तेजी है। कई भारतीय कंपनियां ऐसी हैं जिन पर चीन के व्यापार का असर नहीं होता है। इनमें फार्मा और IT कंपनियां शामिल हैं। लेकिन असली मुकाबला मैन्युफैक्चरिंग में हो सकता है। चीन से आने वाला इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल और कुछ हद तक फार्मास्युटिकल API फिर से सस्ता हो सकता है।

उन्होंने कहा कि व्यापार समझौते से चीन से दूसरे देशों में शिफ्ट होने की लागत बढ़ जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में कुछ बदलाव भारत में हुआ है। लेकिन भारत को अपनी उत्पादन, सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स की लागत को कम करना होगा ताकि वह प्रतिस्पर्धी बना रहे। अमेरिका और चीन के बीच समझौता वैश्विक सप्लाई चेन को फिर से बनाने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है लेकिन चाइना प्लस वन जारी रहेगा। भारत अब भी इस प्रक्रिया में शामिल रहेगा। भारत और यूके के बीच समझौते से एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।

Latest articles

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

भेल में साइकिलिंग का आयोजन

भेल भोपाल ।बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...

More like this

नग्न होकर बुजुर्ग को उकसाने वाली लड़की और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, राजस्थान में ऐसे कर रहे थे गंदी हरकतें

जैसलमेरएक सप्ताह पहले एक कपल जैसलमेर घूमने आया था। सम के धोरों में घूमने...

कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद

हैदराबादलोगों के एक समूह ने हैदराबाद की 'कराची बेकरी' के सामने विरोध प्रदर्शन किया।...

जम्मू-कश्मीर में हमला, अफसर समेत 5 की मौत, पठानकोट में दुश्मन का ड्रोन ध्वस्त

जम्मूजम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तान की गोलेबारी...