8.9 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीययूरोप में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका से पसरा खौफ, 72 घंटे तक...

यूरोप में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका से पसरा खौफ, 72 घंटे तक जान बचाने वाली सर्वाइवल किट रखने की अपील, रूस करेगा हमला?

Published on

लंदन:

फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन ने लोगों को 72 घंटे तक जिंदा रहने के लिए सर्वाइवल किट तैयार रखने को कहा है। ब्रिटेन सरकार की तरफ से बकायदा लोगों को इसको लेकर चेतावनी दी गई है। ब्रिटेन को डर है कि उसकी महत्वपूर्ण गैस पाइपलाइन पर हमला किया जा सकता है, जैसा 2022 में जर्मनी के नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन पर किया गया था। जिससे देश की स्थिति अचानक से खराब हो सकती है। दरअसल, ब्रिटेन को अपनी गैस का लगभग 40% हिस्सा नॉर्वे से मिलता है और इसे लैंगेलेड नामक एक विशाल 700 मील लंबी पाइपलाइन के जरिए आयात किया जाता है। यह विशालकाय पाइपलाइन नॉर्वे के गोसा द्वीप पर स्थित न्याम्ना गैस प्रसंस्करण संयंत्र से काउंटी डरहम में ईसिंगटन गैस टर्मिनल तक जाती है। अगर इसपर हमला होता है तो ब्रिटेन पहुंचने वाली 40 प्रतिशत गैस की आपूर्ति तत्काल बंद हो जाएगी।

ब्रिटेन इसलिए डरा हुआ है क्योंकि यंतर नाम के एक रूसी जासूसी जहाज को हाल के महीनों में उत्तरी सागर में ब्रिटेन के पानी के नीचे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर नजर गड़ाए हुए देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक रूसी जहाज यंतर, पनडुब्बी को पानी के नीचे 20,000 फीट तक भेजने में सक्षम है, जिसमें पाइपलाइनों को उड़ाने के लिए विस्फोटक भरे हुए हैं। ब्रिटिश अखबार डेलीस्टार ने सरकारी सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि “हम जानते हैं कि रूस, उत्तरी सागर में सक्रिय हैं और हमारे ऊर्जा संबंधों को तोड़ने की क्षमता उनके पास है।” अधिकारी ने ये भी कहा कि “हमें और ज्यादा आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है और वह भी जल्दी से। लोगों को सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए।”

विश्वयुद्ध की तैयारियों में जुटा यूरोप?
आपको बता दें कि ब्रिटेन से पहले फ्रांस ने भी अपने नागरिकों को सर्वाइवल किट तैयार रखने को कहा है। इसके अलावा फ्रांस में लोगों को परमाणु हमला होने की स्थिति में जान बचाने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर रहा है। इसके अलावा यूरोपीय संघ के सुरक्षा प्रमुखों ने पहले ही यूरोपीय संघ के देशों को सलाह दी है कि वे रूस की तरफ से ऊर्जा प्रणालियों पर हमला किए जाने की स्थिति में तीन दिन का सर्वाइवल किट तैयार रखें। और अब ब्रिटेन से भी यही करने का आह्वान किया है। सर्वाइवल किट में पानी, बीन्स और स्पैम के डिब्बे जैसे खराब नहीं होने वाले खाद्य पदार्थ, दवाइयां, बैटरी से चलने वाला रेडियो, टॉर्च, पहचान पत्र और स्विस आर्मी चाकू रखने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि जैसे-जैसे ब्रिटेन नेट जीरो की ओर बढ़ रहा है उसकी आत्मनिर्भरता लगातार कम होती जा रही है। ब्रिटेन में घरेलू बिजली संयंत्रों को बंद कर दिया गया है, जिससे वो ऊर्जा जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर होता जा रहा है।

इसके अलावा ब्रिटिश सेना के प्रमुख जनरल पैट्रिक सैंडर्स ने पिछले दिनों चेतावनी दी है कि रूस, चीन, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए ब्रिटेन को अगले तीन वर्षों में युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये देश एक ‘उथल-पुथल के अक्ष’ का निर्माण कर रहे हैं और 2027 तक एक साथ आ सकते हैं। इसके अलावा पूर्व MI6 प्रमुख एलेक्स यंगर ने भी कहा है कि ब्रिटेन को संभावित युद्ध के लिए नागरिकों की भर्ती पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को शीत युद्ध के बाद से ‘बच्चों की तरह’ बना दिया गया है और अब समय है कि हम गंभीरता से तैयारी करें।

Latest articles

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

दादाजी धाम मंदिर में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा

भोपाल।जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, रायसेन रोड, पटेल नगर, भोपाल में...

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...