महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

भेल भोपाल।

वेलफेयर एसोसियेशन के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती के उपलक्ष में वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने इतनी सुंदर ड्राइंग बनाई कि जजमेंट लेने में तीनों जजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान के अलावा कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को सांत्वना स्वरूप पुरस्कार मुख्य अतिथियों से दिलाया। जिससे सभी बच्चे बहुत खुश हुए। भेल के वरिष्ठ प्रबंधक राम प्रताप मौर्य एवं उप प्रबंधक आरके जायसवाल कार्यक्रम में उपस्थित थे। वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार काछी ने कहा कि हमारा वेलफेयर एसोसियेशन सभी सदस्यों के प्रयास से सामाजिक विकास एवं उत्थान के कार्यों को कर रहा है और आगे भी सभी सदस्यों के सहयोग से करता रहेगा। कार्यक्रम में जीपी ठाकरे, विनोद कुमार मौर्य, श्याम कृष्णा सोनी, शिवराज सिंह, अजीत सिंह कुशवाहा, मुनिराज प्रसाद विश्वकर्मा,सुरेश कुमार नामदेव, केसी विश्वास, रामकुमार मलिक, राजेंद्र प्रसाद आदि सदस्य उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now