9.5 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeराष्ट्रीयकब तक धूल 'चाटते' रहेंगे 330 ध्रुव हेलीकॉप्टर्स? सैन्य अभियानों पर पड़...

कब तक धूल ‘चाटते’ रहेंगे 330 ध्रुव हेलीकॉप्टर्स? सैन्य अभियानों पर पड़ रहा असर

Published on

नई दिल्ली

भारतीय सशस्त्र बलों के लिए यह एक मुश्किल समय है। उनके पास 350 पुराने सिंगल-इंजन चीता और चेतक हेलीकॉप्टर हैं, जो बार-बार खराब होते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसके अलावा, करीब 330 ट्विन-इंजन ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) भी पिछले तीन महीनों से उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इससे सैन्य अभियानों और तैयारियों पर बुरा असर पड़ा है।

ध्रुव हेलीकॉप्टरों का महत्व
ध्रुव हेलीकॉप्टर सेना, वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल के लिए बहुत जरूरी हैं। ये हेलीकॉप्टर चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर सैनिकों को रसद पहुंचाने, निगरानी, खोज और बचाव जैसे काम करते हैं। सेना के पास 180 से ज्यादा ध्रुव हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें 60 रुद्र नाम के हथियारबंद हेलीकॉप्टर शामिल हैं। वायुसेना के पास 75, नौसेना के पास 24 और तटरक्षक बल के पास 19 ध्रुव हेलीकॉप्टर हैं। लेकिन जनवरी में पोरबंदर में हुई दुर्घटना के बाद से ये सभी हेलीकॉप्टर जमीन पर हैं।

हेलीकॉप्टरों की कमी
ध्रुव हेलीकॉप्टरों के रुकने से सैन्य अभियानों में बड़ी रुकावट आई है। पायलटों को उड़ान का अभ्यास करने का मौका नहीं मिल रहा, और वे सिम्युलेटर पर निर्भर हैं। सशस्त्र बलों को अगले 10-15 साल में 1,000 से ज्यादा नए हेलीकॉप्टर चाहिए, जिनमें 484 हल्के उपयोगी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) और 419 भारतीय मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) शामिल हैं। लेकिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) इन परियोजनाओं में देरी कर रहा है।

नए प्रचंड हेलीकॉप्टर
हाल ही में 62,700 करोड़ रुपये की डील के तहत 156 प्रचंड हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर खरीदे जाने हैं, जो 2028-2033 के बीच मिलेंगे। सेना को 90 और वायुसेना को 66 हेलीकॉप्टर मिलेंगे। लेकिन अभी ये हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मौजूदा कमी और बढ़ गई है।

सिविल हेलीकॉप्टरों का सहारा
सेना ने पिछले साल नवंबर से सिविल हेलीकॉप्टर किराए पर लेना शुरू किया है। ये हेलीकॉप्टर सैनिकों और सामान को ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंचा रहे हैं। पवन हंस, हिमालयन हेली सर्विसेज, ग्लोबल वेक्ट्रा और थंबी एविएशन जैसी कंपनियों के साथ 70 करोड़ रुपये से ज्यादा के करार हुए हैं। इन हेलीकॉप्टरों ने करगिल, गुरेज, किश्तवाड़, गढ़वाल और हिमाचल जैसे क्षेत्रों में 900 टन से ज्यादा सामान पहुंचाया है। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 30 से ज्यादा दूरदराज के सैन्य चौकियों को मदद मिली है।

ध्रुव हेलीकॉप्टरों की तकनीकी खराबी
5 जनवरी को पोरबंदर में ध्रुव हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से सभी हेलीकॉप्टरों की उड़ान रोक दी गई है। इस हादसे में दो तटरक्षक पायलट और एक क्रू मेंबर की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि हेलीकॉप्टर के स्वैशप्लेट में खराबी थी, जिसके कारण पायलट नियंत्रण खो बैठे। कुछ अन्य हेलीकॉप्टरों में भी ऐसी खराबी के संकेत मिले हैं। एचएएल अभी तक इस समस्या का मुख्य कारण नहीं ढूंढ पाया है।

भविष्य की चुनौतियां
पिछले कुछ सालों में ध्रुव हेलीकॉप्टर कई बार दुर्घटनाओं के बाद जांच के लिए रोके गए हैं। एक अनुभवी सैन्य पायलट ने कहा कि इस बार जांच पूरी तरह पारदर्शी और सटीक होनी चाहिए। सैनिकों की जान और सैन्य तैयारियों को खतरे में नहीं डाला जा सकता। सशस्त्र बलों को उम्मीद है कि ध्रुव हेलीकॉप्टर जल्द ही फिर से उड़ान भरेंगे, ताकि सीमाओं पर सैन्य अभियान सामान्य हो सकें।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

रेल हादसे का असर: कई ट्रेनों का मार्ग बदला, एक शताब्दी एक्सप्रेस रद्द

आगराउत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा–पलवल ट्रैक पर वृंदावन रोड और अई...

अंग्रेजों के जमाने के जेलर असरानी का निधन

भोपाल lफिल्म ‘शोले’ में अंग्रेजों के ज़माने के जेलर की यादगार भूमिका निभाने वाले...