24.9 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयपहलगाम पर बढ़ता जा रहा भारत को समर्थन, तुलसी गबार्ड के बाद...

पहलगाम पर बढ़ता जा रहा भारत को समर्थन, तुलसी गबार्ड के बाद काश पटेल ने किया बड़ा ऐलान

Published on

वॉशिंगटन

अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के डायरेक्टर काश पटेल ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। काश पटेल ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि यह हमला आतंकवाद के खतरे की तरफ दुनिया का ध्यान दिलाता है। काश से पहले अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड भी भारत के लिए एकजुटता दिखा चुकी हैं। काश पटेल और तुलसी गबार्ड दोनों ही भारतीय मूल के अमेरिकी हैं।

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 26 लोगों की हत्या की गई है, मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट का नाम इस हमले से जुड़ रहा है। इस हमले पर दुख जताते हुए काश पटेल ने एक्स पर लिखा, ‘FBI कश्मीर में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। हम भारत सरकार को पूरा समर्थन देते रहेंगे।’

दुनिया के सामने आतंक का खतरा
काश पटेल ने आगे कहा कि पहलगाम की घटना दिखाती है कि दुनिया को किस तरह से आतंकवाद के खतरे का सामना करना पड़ रहा है। पटेल ने भारतीय सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन में लगे लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने भी पहलगाम हमले की निंदा की है और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग की है।

तुलसी गबार्ड ने पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ एकजुटता दिखाई है। तुलसी ने एक्स पर लिखा, ‘हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ खड़े हैं। मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदना उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। हम पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ खड़े हैं।

इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले की जानकारी ली थी। डोनाल्ड ट्रंप ने भी पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है। ट्रंप ने पहलगाम के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने में भारत के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने भी अपने बयान में कहा कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है।

Latest articles

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

More like this

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा,पिछले 12...